Pune Crime | पुणे के शिवाजीनगर में सस्ता घर देने के बहाने ठगी, बड़े बिल्डर सहित 5 लोगों पर FIR 

पुणे, 15 सितंबर : Pune Crime | सस्ते में घर देने का झांसा देकर ग्राहकों से पैसे लेने के बाद उन्हें समय पर फ्लैट नहीं दिया।  साथ ही ग्राहकों के पैसे वापस नहीं कर ठगी (Pune Crime) करने वाले बिल्डर कंपनी व उसके पार्टनर के खिलाफ सासवड पुलिस स्टेशन (Saswad Police Station) में ठगी (cheating) का केस दर्ज कराया गया है।  इस मामले में 17 लोगों के साथ ठगी की गई है।

इस मामले में सचिन अशोक अग्रवाल (नि – शिवाजीनगर ), अशोक नारायण भोसले, प्रतीक्षा अशोक भोसले  (दोनों नि – वाकड ), प्रमोद नारायण भोसले (नि – पाटिल काम्प्लेक्स, औंध रोड, खड़की ) , नितिन बिपिन शाह (नि – शिवाजीनगर ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इस मामले में शाहरुख़ ताजुद्दीन अत्तार (उम्र 28, नि – कोंढवा बुद्रुक ) ने सासवड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।  यह घटना 13 अगस्त 2015 से 9 सितंबर 2021 के बीच हुई।
आरोपी सचिन अग्रवाल मेपल प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स का मालिक है जबकि भोसले परिवार जमीन मालिक है।  शिकायतकर्ता ने 13 अगस्त 2015 को कंपनी के शिवाजीनगर कार्यालय गए थे।  यहां पर उन्हें अपना घर कोंढवा एनेक्स निर्माण कार्य प्रोजेक्ट पसंद आया।  इसके बाद उन्होंने कार्यालय के कर्मचारी के कहे अनुसार 20 हज़ार रुपए देकर तीसरी मंजिल में 301 नंबर का फ्लैट बुक करा लिया।
इसके बाद शिकायतकर्ता ने समय समय पर 4 लाख 37 हज़ार रुपए जमा किये।  पुरंदर में सब रजिस्टार कार्यालय में मेपल प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स के मालिक सचिन अग्रवाल के जरिये नितिन बिपिन शाह ने डॉक्युमेंट्स तैयार करवाया।
इस मौके पर किये गए करार के अनुसार 36 महीने में घर देने की बात तय हुई थी।  लेकिन आज तक बिल्डिंग का काम पूरा नहीं हुआ है।  साथ ही फ्लैट भी नहीं दिए गए।  शिकायतकर्ता ने सचिन अग्रवाल और भोसले परिवार से बार-बार बात की।  लेकिन उन्हें फ्लैट पर कब्ज़ा नहीं मिला।  साथ ही पैसे भी वापस नहीं कर ठगी की. मामले की जांच सासवड पुलिस कर रही है।

 

Maharashtra | JEE की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित ; 18 विद्यार्थी पहले स्थान पर रहे