Pune Crime | कारोबार के नाम पर ढाई करोड़ रुपये लेकर की ठगी

पिंपरी, संवाददाता। Pune Crime | कारोबार के नाम पर एक कारोबारी और उसके दोस्तों से पैसे लेकर उनके साथ ढाई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी (Fraud) किये जाने का मामला सामने आया है। पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) के वैभवनगर पिंपरी में जनवरी 2008 से जनवरी 2016 के बीच यह घटना (Pune Crime) घटी है। इस बारे में किशोर गुरुमुखदास अहुजा (Kishore Gurmukhdas Ahuja) (49, निवासी पिंपरी) ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार पिंपरी पुलिस (Pimpri Police) ने दिलीप जवाहरमल वरयानी (Dilip Jawaharmal Variani) (52, निवासी वैभवनगर, पिंपरी) के खिलाफ मामला दर्ज (FIR) किया है।
पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी वरयानी ने अहूजा का यकीन हासिल कर कारोबार के नाम पर उनसे और उनके दोस्तों से पैसे लिए। उनके साथ पार्टनशिप का अनुबंध करने और उनके नाम पर टेंडर लेने की झूठी बात कहकर समय समय पर दो करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपए लिए (Fraud)। इन पैसों से उसने न तो कोई कारोबार किया न अहूजा और उनके दोस्तों के पैसे लौटाए।

पैसे देने में टालमटोल करता रहा। खुद को ठगा पाकर उन्होंने वरयानी के खिलाफ पिंपरी पुलिस (Pimpri Police) में शिकायत दर्ज कराई। इस बारे में मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

 

 

—————————————————————————————————————————————————

 

Pune Crime | स्कूल में हुई मारपीट का 16 साल बाद लिया बदला; पुणे के युवक को बीच सड़क पर पीटा

Pune Police Crime Branch | दुकान से महंगे सिगरेट के पैकेट चोरी करनेवाले को क्राइम ब्रांच टीम ने किया गिरफ्तार

पुणे (Pune News) ; Pune Cyber Police | मैट्रिमोनी साइट (Matrimony Site) के द्वारा विवाह के इच्छुक लोगों को चूना लगाने का काम करनेवाले दो नाइजीरियन लोगों को पुणे पुलिस (Pune Police) ने हिरासत में लिया है। पुणे साइबर पुलिस (Pune Cyber Police) ने आरोपी को सोमवार रात पौने 11 बजे के आसपास दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी ने परदेश में नौकरी करने की बात कहकर पुणे (Pune) की एक महिला से 12 लाख की ठगी (Fraud) की। यह घटना जून 2020 से जुलाई 2020 के बीच हुई।