Pune Crime | फर्जी डिग्री प्रमाणपत्र देकर MIT को 57 लाख का चूना लगाया; कानपुर   विश्वविद्यालय  के नाम से दिया सर्टिफिकेट, 280 छात्रों के साथ ठगी

पुणे: Pune Crime | माईर्स एमआईटी यूनिवर्सिटी (Myers MIT University) के स्कूल ऑफ टेलिकॉम मैनेजमेंट (School of Telecom Management) में पढ़नेवाले छात्रों को डिस्टेंस लर्निंग मेथड (distance learning method) से डिग्री देने का झांसा देकर उन्हें कानपुर के श्री क्षत्रपती शाहुजी महाराज विश्वविद्यालय (shri chhatrapati shahuji maharaj university kanpur) का फर्जी प्रमाणपत्र व मार्कशीट देने की चौंकानेवाली घटना (Pune Crime) सामने आई है। यह घटना 2014 से 2018 के बीच हुई है। लगभग 8 साल के बाद इस ठगी का खुलासा हुआ है।

इस मामले में एमआईटी के विभाग प्रमुख जयदीप गुलाबराव जाधव ने कोथरुड पुलिस थाने में शिकायत दी है। इसके अनुसार महेश रमेश देशपांडे (नि. कोथरुड), स्वप्नील संजय ठाकरे और माधव पाटिल (दोनों नि. नागपुर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

इस बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोथरुड स्थित एमआईटी के कैम्पस में स्कूल ऑफ़ टेलिकॉम मैनेजमेंट संस्था है। इस संस्था के पास स्वप्नील ठाकरे व माधव पाटिल ने संपर्क कर कहा कि हम कानपूर के श्री छात्रपती शाहूजी महाराज विद्यापीठ से जुड़े हैं और डिस्टेंस लर्निंग के अनुसार डिग्री का कोर्स चलाए। इसके अनुसार इस एच्छिक कोर्स के लिए छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसकी फीस उनके पास दी। महेश देशपांडे समन्वयक के रूप में काम देख रहे थे। संस्था ने छात्रों की परीक्षा लेकर उसकी रिपोर्ट ठाकरे, पाटिल को भेजा दिया। इसके अनुसार  छत्रपती शाहूजी महाराज विद्यापीठ से किसी भी प्रकार का संबंध न होते हुए भी कानपुर विद्यापीठ के नाम का फर्जी प्रमाणपत्र व रिपोर्ट कार्ड तैयार किया। उसके बाद वो सर्टिफिकेट संस्था को भेजकर छात्रों को देने के लिए कहा।

एमआईटी को 2017 में अभिमत विद्यापीठ का दर्जा मिला, उसके बाद विद्यापीठ की ओर से डिस्टेंस लर्निंग का कोर्स शुरू करने का विचार शुरू हुआ। उस समय छानबीन करने पर ठगी की घटना सामने आई।

उसके बाद एमआईटी ने इंटरनल जांच समिति की स्थापना कर जांच शुरू की। उसके बाद अब पुलिए थाने में शिकायत दी है। इस पूरे प्रकरण में 280 छात्रों का नुकसान हुआ है। उनसे फीस के रूप में 58 लाख 17 हजार रुपये की ठगी हुई है।

Nandurbar Police | दुर्घटना में मृत हुए पुलिस के परिवार को नंदुरबार पुलिस की ओर से 6.5 लाख की मदद, 11 लाख 46 हजार 948 रुपये के जब्त किए गए 110 मोबाइल मूल मालिक को IG बी.जी. शेखर पाटिल के हाथों सौंपा गया

Nandurbar Police | ‘आपले पुलिस’ योजना के अंतर्गत नंदुरबार पुलिस दल को मिली 4 नई गाड़ियां, IG बी.जी. शेखर ने दिखाई हरी झंडी