Pune Crime | कुबेर शक्ति मल्टी पर्पज इंडिया निधी लि. द्वारा 100 लोगों से ठगी; पुणे पुलिस ने शिरीष खरात को नासिक से किया गिरफ्तार
पुणे : Pune Crime | कर्ज दिलाने का झांसा देकर 100 लोगों से पैसे लेकर ठगी करनेवाले कुबेर शक्ति मल्टी पर्पज (Kuber Shakti Multipurpose) के संचालक को चंदन नगर पुलिस (Chandan Nagar Police) ने नासिक से गिरफ्तार (arrest) किया (Pune Crime) है।
शिरीष उर्फ ओम ज्ञानदेव खरात (उम्र 38, नि. नासिक) गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम है। उसके साथ ही शादाब गुलाम शेख (नि. नासिक) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में जितेंद्र चंद्रभान शुक्ला (उम्र 28, नि. कात्रज, आंबेगांव) ने चंदन नगर पुलिस थाने में शिकायत दी है। शिरीष खरात ने खरीडी स्थित प्राइड आईकॉन व उत्तम प्लाज़ा में कुबेर शक्ति मल्टी पर्पज इंडिया निधी लि. नाम से ऑफिस शुरू किया है। 90 से 100 लोगों से कहा कि कर्ज दिलाता हूँ। किसी भी तरह का कर्ज न देकर लोगों से 6 लाख 41 हजार 500 रुपये की ठगी की। पुलिस निरीक्षक थोपटे जांच कर रहे हैं।
Pune Crime | वाहन चोरी करनेवाले दो अपराधियों को मार्केटयार्ड पुलिस ने किया गिरफ्तार
Comments are closed.