Pune Crime | पार्टी के लिए गैंग ने कोयते के दम पर लूटा; सिंहगड रोड पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुणे (Pune News) : पार्टी के लिए पैसे चाहिए इसलिए एक गुंडे की गैंग ने युवक के गले पर कोयता रखकर (Pune Crime) उसके जेब से जबरदस्ती पैसे निकाल लिए। सिंहगड रोड पुलिस (Sinhgad Road Police) ने इस गैंग पर डाका (Robbery in Pune) डालने का मामला (Pune Crime) दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

 

विशाल राजू लोंढे (Vishal Raju Londhe) (उम्र 24, नि. आंबेडकरनगर, धायरी) साई उर्फ संतोष आंगद आखाडे (Santosh Angad Aakhade) (उम्र 19), आकाश बाबूराव शिंदे (Akash Baburao Shinde) (उम्र 21, नि. नर्हे), आदित्य संतोष घोरपडे (Aditya Santosh Ghorpade) (उम्र 19), ओंकार तानाजी तुपे (Omkar Tanaji Tupe) (उम्र 21, नि. धायरी) और आद्या उर्फ आकाश विलास जानराव (Akash Vilas Janrao) (उम्र 23, नि. धायरी) ऐसा गिरफ्तार किए गए आरोपियों (Pune Criminals) के नाम हैं ।

 

इस मामले में प्रवीण सिद्राम थोरे (Praveen Sidram Thore) (उम्र 36, नि. चरवड बस्ती, वडगांव बुद्रुक) ने सिंहगड पुलिस थाने में शिकायत दी है। थोरे अपने मित्र के साथ चरवड बस्ती स्थित पीएमसी पानी की  टंकी के पास 23 दिसंबर रात 10 बजे के आसपास गप्पे मार रहा था। तभी पांच टूव्हीलर पर आरोपी वहां आए। उन लोगों ने शिकायतकर्ता को पकड़ कर उसके गले पर कोयता रखा। पैंट की जेब से 1600 रुपये व आधार कार्ड जबरदस्ती निकाल लिया। ‘अपनी पार्टी के लिए पैसे मिल गए’ ऐसा जोर-जोर से चिल्लाते हुए उसकी गाड़ी के 15 हजार रुपये का नुकसान (Pune Crime) किया ।

 

यह घटना शुरू था, वहां आने-जानेवाले रुक कर देखने लगे। तब उसने लोगों से कहा ‘क्या देख रहे हो हरमाखोरों  तुम्हें मार डालूंगा’ ऐसी धमकी देकर आतंक निर्माण किया। इस घटना (Pune Crime) की जानकारी मिलते ही सिंहगड रोड पुलिस (Sinhgad Road Police) इस गैंग को ढूंढने लगे। अपर पुलिस आयुक्त राजेंद्र डहाले, उपायुक्त पौर्णिमा गायकवाड, सहायक आयुक्त सुनील पवार, वरिष्ठ निरीक्षक युसूफ शेख, पुलिस निरीक्षक प्रमोद वाघमारे के मार्गदर्शन में सिंहगड रोड पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन थोरबोले (Assistant Police Inspector Chetan Thorbole) जांच कर रहे हैं।

 

Pune Crime | तलाठी के साथ मारपीट और तहसीलदार तृप्ती कोलते-पाटिल के ड्राइवर के साथ गाली-गलौज

Pune Crime | 17 वर्षीय किशोर की हत्या की गुत्थी सुलझी