Pune Crime | सिंहगढ़ के रिसॉर्ट में ‘छम छम’ पार्टी पर छापा

पुणे, समाचार ऑनलाइनPune Crime | महामारी कोरोना के चलते लगाए गए निर्बन्ध (curfew) को ताक पर रखकर पुणे के सिंहगढ़ के नीचे एक रिसॉर्ट में चल रही ‘छम छम’ पार्टी पर पुणे ग्रामीण पुलिस (pune rural police) की एलसीबी (लोकल क्राइम ब्रांच) ने छापा मारा। यहां नियमों का उल्लंघन कर महिलाओं के साथ डांस पार्टी (dance party) कर रहे एक डॉक्टर सहित 11 लोगों के खिलाफ हवेली पुलिस थाने (haveli police station) में मामला दर्ज किया गया है।

एलसीबी के पुलिस निरीक्षक पद्माकर घनवट (Police Inspector Padmakar Ghanwat) ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, सिंहगढ़ के नीचे गोलेवाडी गांव में सानवी रिसॉर्ट नामक होटल में डांस पार्टी शुरू रहने की जानकारी सहायक पुलिस निरीक्षक नेताजी गंधारे (API Netaji Gandhare) और उनकी टीम को मिली। इसके अनुसार पुलिस टीम ने यहां छापा मारा। इस रिसॉर्ट के दो कमरों में डीजे की धुन और एलईडी लाइट्स में 4 महिलाओं के साथ कुछ लोग डांस करते पाए गए।

यह पार्टी रिसॉर्ट के मालिक विनय कांबले और उसके दोस्त डॉ निखिल भाकरे (Dr. Nikhil Bhakare) ने आयोजित की थी। यहां न किसी ने मास्क पहना था न कोरोना के नियमों का पालन किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान डॉ भाकरे (Dr. Nikhil Bhakare) अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से भाग निकला। हालांकि होटल मालिक समेत अन्य छह लोग जगह पर पकड़े गए। इस कार्रवाई में विनय सुभाष कांबले, डॉ. निखिल भाकरे, संदीप कोतवाल, सचिन शिंदे, कालीदास काकडे, विठ्ठल मोरे, राजेश वाघमारे के खिलाफ हवेली पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।

Web Titel : Pune Crime | FIR lodged against 10 persons by Pune Rural Police for organizing dance party at Sanvi Resort near Sinhagad Fort during Corona period. dr. Nikhil Bhakre of Bhakre Multi Specialty Hospital is absconding

Pimpri Crime | पुलिस थाने में ही महिला से की शारीरिक संबंध की मांग

मिलिंद सोमन ने प्रिया मलिक को ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर दी बधाई, ट्रोल हुए