Pune Crime | पुणे के भवानी पेठ में 84 लाख रुपए की ठगी मामले में ओसवाल मां-बेटे के खिलाफ FIR 

पुणे (Pune News), 10 अगस्त : Pune Crime | बिज़नेस के लिए दोस्त से लिए गए 84 लाख रुपए रुपए वापस नहीं कर ठगी (Fraud) करने की घटना सामने आई है।  इस मामले में समर्थ पुलिस स्टेशन (Samarth Police Station) में दो लोगों के खिलाफ ठगी का केस (Fraud Case) दर्ज कराया गया है।  आरोपियों ने मर्सिडीज कार देने के बहाने 10 लाख रुपए भी पैसे (Money) वापस नहीं कर ठगी (Pune Crime) की।

 

इस मामले में रोनक दिलीप ओसवाल (Ronak Dilip Oswal) (उम्र 29 ) और संगीता दिलीप ओसवाल (Sangeeta Dilip Oswal) (उम्र 58 ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इस मामले में अरशद उस्मान तंबोली (Arshad Usman Tamboli) (उम्र 32, नि – पद्मजी पार्क, छठी मंजिल, भवानी पेठ, पुणे ) ने समर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अरशद और आरोपी दोस्त है।  आरोपियों ने ठगी (Fraud) करने के उद्देश्य से अरशद से बिज़नेस के लिए 84 लाख रुपए लिए थे।  साथ ही मर्सिडीज कार देने के बहाने 10 लाख रुपए लिए।  आरोपियों ने बिज़नेस करने के लिए लिया गया पैसा वापस नहीं किया।

साथ ही पैसे लेकर मर्सिडीज (mercedes) कार भी नहीं दी।  इस  मामले में अरशद ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।  कोर्ट के आदेश पर समर्थ ठाणे में धारा 153 (3 ) के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर मीरा त्र्यंबके (Police Sub Inspector Meera Trimbake) कर रही है।

 

 

———————————————————————————————————————

 

Crime in Shirur | शिरूर में चौंकाने वाली घटना ! भूमि विवाद भाई ने की भाई की हत्या

शिरूर (Crime in Shirur) तालुका के कवठे येमाई में भूमि विवाद में भाई ने भाई की हत्या (Murder) कर दी। मृतक का नाम राणू जाधव (Ranu Jadhav) ( 60 ) है। इस मामले में बेटा संतोष भाऊ जाधव (Santosh Bhau Jadhav) ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी बाबाजी रानु जाधव, पुष्पा बाबाजी जाधव व शितल रानु जाधव ( सभी नि. शितोळे वस्ती कवठे येमाई ता. शिरूर) को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

 

Crime in Nagpur | नागपुर में अपराधी ने लगाया शातिर दिमाग, कमिश्नर का फर्जी अकाउंट बनाकर की पैसे की मांग