Pune Crime | गैरकानूनी साहूकारी करनेवाले 6 लोगों पर FIR, एक गिरफ्तार; साहूकार के घर से करोड़ों का माल जब्त

पुणे : ब्याज (Interest) पर दिए 7 लाख रुपये के बदले जबरदस्ती 18 गुंठा जमीन नाम पर कराने की चौंकानेवाली घटना पुणे (Pune Crime) में हुई है। आरोपी ने शिकायतकर्ता का अपहरण (Kidnapping) कर उसे जान से मारने की धमकी देकर जमीन अपने नाम पर करवा लिया। इस मामले (Pune Crime) में लोणी कालभोर पुलिस थाने (Loni Kalbhor Police Station) में 6 लोगों पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर एक को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।

 

स्वप्नील कांचन (Swapnil Kanchan), राजाराम कांचन ( Rajaram Kanchan) (नि. उरली कांचन), प्रशांत गोते (नि. भवरी, ता. हवेली) सहित अन्य तीन पर महाराष्ट्र साहूकारी अधिनियम (Maharashtra Moneylender Act) व भारतीय दंड सहिता (Indian Penal Code) के अनुसार मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्वप्नील कांचन को गिरफ्तार किया है और उसके घर से 1 करोड़ का माल जब्त किया है। इस मामले में विकास रामदास कटके (Vikas Ramdas Katke) (उम्र 30, नि. आष्टापुर मालवाडी, ता. हवेली) ने शिकायत दी है।

 

पुलिस  (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने स्वप्नील कांचन से 7 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। इसके बदले उन्होंने 4 लाख 60 हजार रुपये दिए थे। उसके बाद भी आरोपी ने शिकायतकर्ता का कार से अपहरण कर लिया। साथ ही लोणी कालभोर (Loni Kalbhor) स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय में ले गए। वहां पर उसे और परिवार को मारने की धमकी देकर जबरदस्ती ब्याज के बदले 18 गुंठे जमीन प्रशांत गोते के नाम पर करा लिया। साथ ही शिकायतकर्ता को आत्महत्या (Suicide) के लिए उकसाया। 18 गुंठे जमीन नाम पर कराने के बाद आरोपी ने कहा कि ब्याज के पैसे हैं और धमकी देते हुए पुरखों की जमीन नाम पर करने के लिए उसे और परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

 

उसके बाद शिकायतकर्ता ने लोणी कालभोर पुलिस म्वेन शिकायत दी। पुलिस ने तीन टीम बनाकर आरोपी के कार्यालय और घर पर छापा (Raid) मारा। आरोपी स्वप्नील कांचन के घर से 57 लाख 38 हजार 540 रुपये नगदी और 48 लाख 62 हजार 500 रुपए के सोने के गहने कुल मिलाकर 1 करोड़ 6 लाख की संपत्ति जब्त (Pune Crime) की गई। इसके साथ ही महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट (Court) में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 1 फरवरी तक पुलिस कस्टडी (Police Custody) में रखने का आदेश दिया है। आरोपी ने और किसी के साथ इस तरह की ठगी (Fraud) की है क्या, अगर की है तो लोणी कालभोर पुलिस से संपर्क करने की अपील भी पुलिस ने की है।

 

यह कार्रवाई आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Commissioner Amitabh Gupta), पुलिस सह आयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे (Co-Commissioner of Police Dr. Ravindra Shisve), अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग नामदेव चव्हाण (Additional Commissioner of Police Former Territorial Department Namdev Chavan), पुलिस उपायुक्त परिमंडल 5 नम्रता पाटिल (Deputy Commissioner of Police Circle 5 Namrata Patil), सहायक पुलिस आयुक्त बजरंग देसाई (Assistant Commissioner of Police Bajrang Desai) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोकाशी (Police Inspector Rajendra Mokashi) व पुलिस थाने के अन्य अधिकारी व अंमलदार ने की है। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक अमित गोरे कर रहे हैं।

 

 

Pune Crime | अश्लील शब्द का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट, स्वयंघोषित ‘Thergaon QueenN’ गिरफ्तार (वीडियो)

E-Bus Accident News | तेज रफ्तार ई-बस की 17 वाहनों से टक्कर; 6 की मौत 12 घायल