Pune Crime | फर्जी लोन मंजूरी से फाइनांस कंपनी को लगाई 2 करोड़ की चपत

पुणे : Pune Crime | फर्जी कागजात (fake documents) के आधार पर लोन मंजूर कर एक फाइनेंस कंपनी (finance company) को दो करोड़ 16 लाख रुपए की चपत लगाए जाने की घटना नवंबर 2019 से सितंबर 2021 के बीच पुणे के विसेज होल्डिंग्ज एंड फाइनेंस लिमिटेड मांगडेवाड़ी (Visas Holdings & Finance Limited Mangdewadi) में घटी। इस बारे में इम्तियाज रफाई (Imtiaz Rafai) (उम्र-36, निवासी दापोड़ी, पुणे) ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन (Bharati Vidyapeeth Police Station) में (Pune Crime) शिकायत दर्ज कराई है।

 

 

इस बारे में पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इम्तियाज रफाई की मांगडेवाड़ी में विसेज होल्डिंग्ज एंड फाइनेंस लिमिटेड कंपनी है। इस कंपनी में कार्यरत मैनेजर ने कर्जदारों को साथ मिलाकर खुद के फायदे के लिए नकली कागजात (Pune Crime) के आधार पर लोगों के लोन मंजूर किए। नवंबर 2019 से सितंबर 2021 तक चले इस फर्जीवाड़े से कंपनी को 2 करोड़ 16 लाख रुपए का चूना लगा दिया। कंपनी के बैंक एकाउंट का फर्जी स्टेटमेंट दिखाकर इम्तियाज को गुमराह किया। कंपनी के ऑडिट के दौरान यह धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ। इसके बाद इम्तियाज ने भारती विद्यापीठ पुलिस में केस (Case) दर्ज किया है। पुलिस निरीक्षक जगन्नाथ कलसकर (Police Inspector Jagannath Kalaskar) मामले की जांच कर रहे हैं।

 

—————————————————————————————————————————
चौकी में तोड़फोड़ और पुलिस उपनिरीक्षक से मारपीट
पुणे : ट्रैफिक पुलिस (traffic police) के साथ रोड पर बदसलूकी करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी में लाने पर वहां तोड़फोड़ करने के साथ पुलिस उपनिरीक्षक के साथ मारपीट भी की गई। यह घटना पुणे की कात्रज पुलिस चौकी (Katraj Police Station) में घटी। इस मामले में भारती विद्यापीठ पुलिस (Bharti Vidyapeeth Police) ने सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। आरोपी का नाम हर्षल बाबूराव रोहिले (Harshal Baburao Rohile) (उम्र 21, निवासी शरदनगर, चिखली, पुणे) है। उसके खिलाफ पुलिस सिपाही गणेश सर्जेराव नरुटे (Police constable Ganesh Sargerao Narute) (उम्र 32) ने शिकायत दर्ज कराई है।

 

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी ट्रैफिक विभाग (traffic department) में कार्यरत है तथा शनिवार को कात्रज चौक में ट्रैफिक व्यवस्था (traffic system) में लगे थे। इस दौरान उन्हें आरोपी तेज रफ्तार से हार्न बजाते हुए कार चलाते दिखाई दिया। इसके कारण फरियादी ने उसे रूकने के लिए कहा लेकिन आरोपी वहां न रुकते हुए सीधा निकल गया। इसके बाद अन्य सहयोगियों की मदद से फरियादी ने आरोपी की गाड़ी रुकवाई और उससे लाइसेंस और गाड़ी के अन्य कागजात मांगे लेकिन आरोपी ने कागजात न दिखाते हुए कहा कि आपको कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है। मैं तुम्हें देख लूंगा, तुम्हें नौकरी से निकलवा दूंगा, तुम मुझे जानते नहीं हो. इस तरह धमकाकर वह मारने के लिए दौड़ा। जब उसे पुलिस चौकी में लेकर आए तो उसने वहां हंगामा शुरू कर दिया। आरोपी ने पुलिस चौकी की कुर्सियां और अन्य सामान इधर-उधर फेंक दिया और पुलिस उपनिरीक्षक गौरव देव (Police Sub Inspector Gaurav Dev) के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। भारती विद्यापीठ पुलिस (Bharti Vidyapeeth Police) ने हर्षल रोहिले (Harshal Rohile) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपनिरीक्षक अविनाश ढमे (Avinash Dhame) मामले की जांच कर रहे हैं।

 

——————————————————————————————————————————
चोरी की 7 वारदातें उजागर, सवा 4 लाख का माल गायब
पिंपरी : पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय (Pimpri Chinchwad Police Commissionerate) की सीमा में चोरी, सेंधमारी और वाहनचोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। तलेगांव एमआईडीसी, निगड़ी, वाकड़, चाकण और देहूरोड पुलिस स्टेशन (Dehurod Police Station) इलाकों में चोरी की सात घटनाएं घटी हैं, इसमें चोरों ने 4 लाख 33 हजार का माल चुराया है। चोरी की बढ़ती वारदातें पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई है।

 

 

निगड़ी के यमुनानगर में एक घर के पास पार्क की हुई 40 हजार रुपए कीमत की कार चुरा लिए जाने की घटना मंगलवार की शाम को हुई। इस बारे में केशव मोहन बाबर (Keshav Mohan Babar) (उम्र-31, निवासी यश हाउसिंग सोसायटी, यमुनानगर, निगड़ी, पुणे) ने निगड़ी पुलिस स्टेशन (Nigdi Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। प्राधिकरण और ताथवड़े इलाके से दो बाइक चोरी हुई हैं। पहली घटना में राहुल गणपतराव शहाणे (Rahul Ganpatrao Shahane) (38, निवासी वारजे, पुणे) ने निगड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। राहुल ने अपनी 35 हजार रुपए की बाइक गुरूवार को दोपहर पौने 12 बजे निगड़ी प्राधिकरण (Corporate Authority) के भेल चौक में पार्क की थी, जिसे अज्ञात चोर चुराकर ले गया। दूसरी घटना ताथवड़े में घटी, जिसमें सुनीलकुमार विश्‍वास बनसोड़े (Sunil Kumar Vishwas Bansode) (उम्र-28, निवासी साईं कॉलोनी, किवले, पुणे) ने वाकड़ पुलिस स्टेशन (Wakad Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। सुनीलकुमार ने अपनी 40 हजार रुपए की बाइक 30 नवंबर की शाम को सवा सात बजे ताथवड़े स्थित विजन मॉल (Vision Mall) के सामने पार्क की थी जो थोडी देर बाद चोरी हो गई।

 

 

मावल तहसील (Maval Tehsil) के वराले के एक घर में चोरी की घटना घटी जिसमें चोरों ने दरवाजे का लॉक तोड़कर अंदर प्रवेश कर 10 हजार रुपए के जेवर चोरी किए। इस मामले में संजय भागवत पाटिल (Sanjay Bhagwat Patil) (उम्र-50, निवासी वरद विनायक सोसायटी, वराले, मावल, पुणे) ने तलेगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन (MIDC Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। खालुंब्रे स्थित थायसन ग्रुप एलीवेटर प्रा. लि. कंपनी (Thysson Group Elevator Pvt. Ltd. company) की ट्रक से 2 लाख 53 हजार रुपए की स्क्रैप बैटरियां चोरों ने चुरा ली। यह ट्रक चिंबली फाटा (Truck Chimbli Phata) पर रूका था, इसी बीच चोरों ने बैटरियां चुराईं. इस मामले में ओमप्रकाश शर्मा (Omprakash Sharma) (उम्र-50, निवासी निगड़ी, पुणे) ने चाकण पुलिस स्टेशन (Chakan Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।

 

 

यशवंतनगर, तलेगांव स्टेशन (Talegaon Station) इलाके में एक घर का दरवाजा खुला देखकर अंदर प्रवेश कर चोर ने एक मोबाइल, 20 हजार रुपए का लैपटॉप और 12 रुपए कैश चोरी किया। इस मामले में अक्षय हीरालाल सावंत (Akshay Hiralal Sawant) (उम्र-24, निवासी यशवंतनगर, तलेगांव स्टेशन, पुणे) ने तलेगांव दाभाड़े पुलिस स्टेशन (Talegaon Dabhade Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। एक अन्य घटना में घर के सामने पार्क की इको कार का 25 हजार रुपए कीमत का साइलेंसर चुरा लिया गया। इस बारे में गणेश शिवाजी परंड़वाल (Ganesh Shivaji Parandwal) (उम्र-30, निवासी देहूगांव, मालवाड़ी) ने देहूरोड पुलिस स्टेशन (Dehurod Police Station) में शिकायत दर्ज की है।

 

 

 

 

Pune Crime | पुणे ग्रामीण पुलिस ने जब्त किया सवा 9 लाख का गांजा

 

Pune Crime | प्रताड़ना से तंग विवाहित महिला ने खायी 50 थायराइड की गोलियां