Pune Crime | पुणे के प्रसिद्ध बिल्‍डर युवराज ढमाले को गाड़ी से कुचल देने की धमकी, 15 लाख की फिरौती मांगने के मामले में कोंढवा पुलिस स्‍टेशन में FIR

पुणे : Pune Crime | पुणे के प्रसिद्ध बि‍ल्‍डर युवराज ढमाले (Yuvraj Dhamale) को गाड़ी से कुचलकर मार डालने की धमकी देकर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगने की घटना (Pune Crime) सामने आई है. इस मामले में कोंढवा पुलिस स्‍टेशन (Kondhwa Police Station) में केस दर्ज किया गया है.

इस मामले में रविलाल देवजीलाल प्रजापति (उम्र 40), जीतू प्रजापति (नि. कोंढवा) और एक अन्‍य व्‍यक्ति के खिलाफ फिरौती, जान से मारने की धमकी देने के मामले में धारा 384, 386, 387 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में युवराज ढमाले (नि. धनकवड़ी) ने शिकायत दर्ज कराई हे. ढमाले बिल्‍डर है. उनका कोंढवा के गोकुल होटल के पास कंस्‍ट्रक्‍शन चल रहा है. काम पूरा होने के बाद यहां की अधिकतर फ्लैट कुछ सदस्‍यों को छोड़कर अन्‍य सभी को दे दिया गया है. यहां के फ्लैटधारकों ने सहकारी गृहनिर्माण संस्‍था के तहत सोसायटी की स्‍थापना की है.

आरोपी देवजीभाई प्रजापति को भी फ्लैट पर कब्‍जा दिया गया है. इसके बावजूद प्रजापति जीतू प्रजापति और अन्‍य आरोपियों की मदद से सदस्‍यों की मीटिंग बुलाकर कॉमन ऍमिनिटीज पर अब तक कब्‍जा नहीं देने को लेकर विवाद किया. सोसायटी के सदस्‍यों को भड़काकर बिल्‍डर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने और बिल्‍डर को बदनाम करने की धमकी दी गई. साथ ही 15 लाख रुपए की फिरौती मांग कर रुपए नहीं देने पर गाड़ी से कुचल देने की धमकी दी. इस मामले में ढमाले की शिकायत और आवश्‍यक सबूत दिए जाने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. इस मामले में ढमाले से संपर्क करने पर उन्‍होंने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

Satara District Bank Election | सातारा में महाविकास आघाड़ी को तगड़ा झटका, गृहराज्‍य मंत्री शंभुराज देसाई, शशिकांत शिंदे हारे ; राष्‍ट्रवादी के विधायक एक मत से हुए चित

Pune News | हड़ताली एसटी कर्मचारियों को दिया 15 दिन का राशन

ST Workers Strike | एसटी डिपो से बस बाहर निकालने का आदेश ; दबाव की वजह से दो ST कर्मचारियों को हार्ट अटैक, एक की मौत

Sachin Tendulkar meets Raj Thackeray | क्रिकेट के भगवान गए राज के दरबार, सचिन तेंदुलकर और राज ठाकरे की शिवतीर्थ पर मुलाकात ; देखे Video