Pune Crime | विवाह समारोह में अड़चन पैदा करने की धमकी देकर लोगों को लूटने वाले पीपीएल कंपनी पर एक्सटॉरशन का केस दज्र 

पुणे (Pune News) : डीजे पार्टी, गेट टुगेदर पार्टी में बजने वाले गानों पर रॉयल्टी (Royalty) वसूल करने का अपना अधिकार बताकर (Pune Crime) और  शादी समारोह (Wedding Ceremony) के लिए परमिशन लेने, नहीं तो शादी समारोह में अड़चन डालने की धमकी देकर (Pune Crime) लोगों को लूटने वाली कंपनी के खिलाफ आख़िरकार केस दर्ज (FIR) किया गया है।

 

इस मामले में फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (Phonographic Performance Ltd.) (पीपीएल ) व नोवेक्स कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड (Novex Communication Private Limited) कंपनी के डायरेक्टर, पदाधिकारियों, कंपनी के फील्ड ऑफिसर्स व अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन (Koregaon Park Police Station) में केस दर्ज किया गया है।  इस मामले में निखिल प्रमोद करमचंदानी (Nikhil Pramod Karamchandani) (उम्र 30, नि – मोतीबाग, गणेशखिंड रोड) ने शिकायत दर्ज कराई है। करमचंदानी की अप्पा बलवंत चौक (Appa Balwant Chowk) में प्रसिद्ध वीनस ट्रेडर्स (Venus Traders) की दुकान है।

 

उनके रिश्तेदार की होटल बंडगार्डन (Bundgarden) के होटल कॉनरॉड  में पिछले महीने शादी समारोह था।   फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड   व नोवेक्स कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों ने साजिश कर शिकायतकर्ता से कहा कि आपको हमारी कंपनी से एनओसी (NOC) /लाइसेंस लेना होगा।। ऐसा नहीं करने पर शादी समारोह में अड़चन पैदा करने व कार्रवाई करने की धमकी दी।  उन्होंने कंपनी की  एनओसी: लाइसेंस के लिए 44 हज़ार 800 सहित कुल 89 हज़ार 600 रुपए लिए।  साथ ही राहुल शिरोडकर (Rahul Shirodkar) से 47 हज़ार 400 रुपए लिए।  इस तरह से कुल 1 लाख 37 हज़ार रुपए का हफ्ता वसूला।

 

एनओसी /लाइसेंस पर शादी समारोह का उल्लेख न करते हुए डीजे पार्टी, गेट टुगेदर पार्टी  का उल्लेख कर उनके साथ ठगी (Fraud) की गई।  इन कंपनियों ने अन्य लोगों को  अलग अलग तारीख में  होटल कॉनरॉड और अलग-अलग फाइव स्टार होटल में होने वाले शादी समारोह को  एनओसी /लाइसेंस देने के  नाम पर और शादी में अड़चन पैदा करने व कार्रवाई करने की धमकी देकर भारी रकम वसूल की है।

 

संबंधित कंपनियों दवारा दावा किया जाता था कि समारोह में बजने  वाले गानों की रॉयल्टी हमारे पास है. संबंधित व्यक्ति उसकी रॉयल्टी हमें देते है।  इसे वसूल करने का हमारे पास लाइसेंस है।  इसी  तरह का दावा कर इन कंपनियों ने कई ऑर्केस्ट्रा व अन्य संगीत कार्यक्रम के आयोजकों को परेशान कर रखा था ।  पुलिस (Police) दवारा अब कार्रवाई किये जाने के बाद  इन हफ्ताखोरों पर लगाम लगने की संभावना है।

 

 

Pune Crime | पुणे के चिखली में विवाहिता को शादी का झांसा दिया, भगाकर ले गया और किया ब्लेड से वार