Pune Crime | पुणे के कोरेगांव पार्क में महिला डॉक्टर की कार की टक्कर में कुत्ते की मौत ; कोरेगांव पार्क में डॉ. मेघना चावला के खिलाफ केस दर्ज 

पुणे (Pune News), 11 अगस्त : सोसायटी में घूमने वाले कुत्ते को कार ने टक्कर मार दी।  इस घटना (Pune Crime) में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी मौत (Death) हो गई।  यह घटना (Pune Crime) कोरेगांव पार्क (Koregaon Park) की एक सोसायटी में घटी है।  इस मामले में कोरेगांव पार्क पुलिस पुलिस (Koregaon Park Police Police) ने महिला डॉक्टर के खिलाफ प्राणियों के साथ क्रूरता व्यवहार प्रतिबंध अधिनियम के अनुसार केस दर्ज किया है।  इस मामले में डॉ. मेघना चावला (Dr. Meghna Chawla) (नि – डुंगरसी पार्क सोसायटी, बंडगार्डन रोड) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

 

इस मामले में 32 वर्षीय महिला ने गोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।  यह घटना सोसायटी परिसर में मंगलवार की सुबह 11 बजे घटी।  इस घटना को लेकर पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता और डॉ. मेघना चावला एक ही सोसायटी में रहती है।  डॉ. चावला अपनी कार गलत तरीके से चलाते हुए सांवले रंग के कुत्ते (Dog) को टक्कर मार दी थी ।

कुत्ते के मुंह पर उनकी कार की बाई तरफ का आगे का चक्का चढ़ गया।  इस घटना में कुत्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

शिकायतकर्ता उसे उपचार के लिए प्राणियों के डॉक्टर (animal doctor) के पास लेकर गई थी।  लेकिन उपचार के दौरान कुत्ते की मौत हो गई।  कोरेगांव पुलिस (Koregaon Police) मामले की जांच कर रही है।

 

 

———————————————————————————————————————–

 

Crime News | पत्नी को मायके से वापस लाने के लिए बेटे को जिंदा चिता में लिटाया और बेटी के गले में फंदा लगाया ; कुकर्मी पिता गिरफ्तार

मुंबई (Mumbai News), 11 अगस्त : Crime News | झगड़ा कर घर छोड़कर मायके गई पत्नी को वापस लाने के लिए छोटे बच्चों की जान से खिलवाड़ करने वाले पति को क़ुरार पुलिस (Kurar Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।  इस पिता ने बेटे  को जमीन में लिटाकर उसके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू होने की झूठी फोटो पत्नी के पास भेजी।  इतना ही नहीं बेटी के गले में फांसी लगाने का नाटक भी किया गया।  समय रहते इस घटना (Crime News) की जानकारी पड़ोसियों को मिल गई जिसकी वजह से बड़ा अनर्थ टल गया।  पिता की इस करतूत पर काफी आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है।

 

Pune Crime | पुणे के हड़पसर में निर्माण कंस्ट्रक्शन दवारा 1 करोड़ की ठगी, 6 लोगों पर FIR

Bribe News | महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 90 हज़ार की रिश्वत लेते भूमि अभिलेख कार्यालय के सर्वेयर सहित निजी ठेकेदार एंटी क्रप्शन के जाल में