Pune Crime | भाजपा नगरसेवक धनराज घोगरे की गिरफ़्तारी पूर्व जमानत याचिका जिला व सत्र न्यायालय से खारिज ; जाने कोर्ट में क्या दी गई दलील 

पुणे (Pune News) : कॉन्ट्रैक्टर का अपहरण कर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर एफिडेविट पर सिग्नेचर कराने के मामले में पुणे (Pune Crime) के भाजपा (BJP) धनराज घोगरे (Dhanraj Ghogre) के साथ विनोद माने (Vinod Mane), सुरेश तेलंग (Suresh Telang), अप्पासाहेब चैनागुंडा (Appasaheb Chainagunda) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  धनराज घोगरे ने जिला व सत्र न्यायालय (District Sessions Court) में गिरफ़्तारी पूर्व जमानत के लिए याचिका दायर की थी।  यह याचिका खारिज होने की जानकारी शिकायतकर्ता (Pune Crime) के वकील ऐड. विजय सिंह ठोंबरे (Adv. Vijay Singh Thombre) ने दी है।
धनराज घोगरे (Dhanraj Ghogre) दवारा दायर गिरफ़्तारी पूर्व जनमत याचिका पर आज जिला सत्र न्यायालय (District Sessions Court) में सुनवाई हुई।  सुनवाई के दौरान आरोपी के वकील ने दलील दी कि जिस वक़्त घटना हुई उस वक़्त धनराज घोगरे तिरुपति बालाजी गए थे।

 

जबकि शिकायतकर्ता  से ऐड. विजयसिंह ठोंबरे (Adv. Vijay Singh Thombre) ने दलील देते हुए बताया कि घोगरे तिरुपति बालाजी गए थे इसके बावजूद उन्होंने दूसरे के जरिये इस अपराध को अंजाम दिया।  दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद जिला सत्र न्यायालय ने नगरसेवक धनराज घोगरे गिरफ़्तारी पूर्व जमानत याचिका खारिज कर दी।  यह जानकारी ऐड. ठोंबरे ने दी।


क्या है मामला (Pune Crime)

शिकायतकर्ता निखिल दिवसे (Nikhil Divse) का आरोप है कि   प्रभाग क्रमांक 25 के मौजूदा नगरसेवक धनराज घोगरे व उसके साथियों सुरेश तेलंग, विनोद माने पाटिल के उन्हें मनपा का कॉन्ट्रैक्ट दिलाने का झांसा देकर निखिल से 3 लाख रुपए लिए और काम न दिलवाकर ठगी (Fraud) की। साथ ही हाथ से मारपीट कर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।   21 अक्टूबर को दिवसे ने वानवडी पुलिस स्टेशन (wanawadi police station) में शिकायत दर्ज करा दी।
केस दर्ज होने के बाद शिकायतकर्ता निखिल दिवसे को शातिर अपराधी सदा ढावरे के जरिये धनराज घोगरे ने शिकायत वापस लेने के लिए जबरन अपहरण करवाया।  अपहरण करके कोर्ट (Court) लेकर गए।  केस वापस नहीं लेने पर निखिल और उसके परिवार का बुरा करने की धमकी दी गई।  साथ ही केस वापस  नहीं लेने पर उसके खिलाफ फिरौती का केस दर्ज  कराने की धमकी दी थी।  साथ ही वकील के साथ जाकर एफिडेविट करने के लिए कहा था।

 

Pune Crime | आर्यन खान ड्रग्ज मामले में NCB  के गवाह किरण गोसावी के खिलाफ और एक FIR ; मुश्किलें बढ़ी