Pune Crime | पुणे के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर का डर्टी पिक्चर ! PSI से नाजायज संबंध रखने वाले API पर FIR ; फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास कर बेटे के सामने अप्राकृतिक संभोग 

पुणे (Pune News) : पहली पत्नी के साथ तलाक (Divorce) होने की झूठी बात बताकर नाजायज संबंध (Pune Crime) रखकर एक पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police Sub Inspector) महिला पर फायरिंग (Firing) कर उसे जान से मारने का प्रयास करने वाले सहायक पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ खड़की पुलिस स्टेशन (Khadki Police Station) में केस दर्ज किया गया है।  इस एपीआई (API) ने इस महिला के साथ उसके 5 वर्ष के बेटे के सामने बार-बार अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई (Pune Crime) है।

आरोपी सहायक पुलिस इंस्पेक्टर का नाम हरीश सुभाष ठाकुर (Harish Subhash Thakur) (उम्र 40, नि – रेनबो सोसायटी, खड़की ) है।  ठाकुर फ़िलहाल बंडगार्डन पुलिस स्टेशन (Bundgarden Police Station) में तैनात है।  यह घटना 2013 से अब तक नवी मुंबई (Mumbai) के कलंबोली और आरोपी के खड़की स्थित घर में हुई।

 

इस मामले में एक महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने खड़की पुलिस स्टेशन (Khadki Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने पहली पत्नी से तलाक होने की झूठी बात बताई।  शिकायतकर्ता के साथ शादी की और शादी के बाद आज तक आरोपी ने लगातार महिला का शारीरिक और मानसिक शोषण (Pune Crime) किया।  शिकायतकर्ता के साथ बार-बार अप्राकृतिक संबंध (unnatural relationship) बनाया।आरोपी ने उसके 5 वर्ष के बेटे के सामने भी शारीरिक संबंध बनाया।  नवी मुंबई (Navi Mumbai) के घर में 2015 में आरोपी ने शिकायतकर्ता को जान से मारने के उद्देश्य से सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग की।  इस घटना में गोली शिकायतकर्ता के बाएं हाथ की हथेली में लगने से वह जख्मी हो गई।
आरोपी के दबाव के कारण महिला ने आज तक इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।  साथ ही शादी का रजिस्ट्रेशन करने में टालमटोल करके विश्वासघात किया।  आख़िरकार महिला ने पुलिस स्टेशन (Police Station) में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस इंस्पेक्टर जाधव (Police Inspector Jadhav) मामले की जांच कर रहे है।

 

Pune Crime | 19 वर्षीय युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला! यश ज्योति डेबिट कंसल्टेंसी कंपनी के मैनेजर ऐश्वर्या जोशी सहित 5 लोगों पर एफआईआर