Pune Crime | पुलिस आयुक्त की चेतावनी के बाद भी येरवडा में अवैध धंधा जोरों पर, उपायुक्त की विशेष टीम ने जुए के अड्डे पर छापा मारकर 32 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

पुणे : शहर (Pune Crime) में अवैध धंधे (Illegal Business) चलने की जानकारी मिलने पर संबंधित पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक (Senior Police Inspector) पर कार्रवाई करने की चेतावनी पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) और सह आयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे (Jt CP Dr. Ravindra Shisve) ने 2 सप्ताह पहले ही एक बैठक में दिया था। उसके बाद भी येरवडा (Yerwada) इलाके की सीमा में जुआ का अवैध धंधा चलने की जानकारी सामने आई है। उसके बाद पुलिस उपायुक्त रोहीदास पवार (Deputy Commissioner of Police Rohidas Pawar) के कार्यालय की टीम ने दो जगहों पर छापा (Raid) मारकर 32 लोगों पर कार्रवाई (Pune Crime) की है।

 

पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता और पुलिस सह आयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे ने शहर में अवैध धंधे पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश मीटिंग में दिया था। इसके बाद पिछले सप्ताह में हुई मीटिंग में उन्होने फिर से इस आदेश की याद दिलाई। जिस पुलिस थाने की सीमा में कोई अवैध धंधा पाया गया तो वहां के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा, ऐसी चेतावनी दी थी। उसके बाद उन्होने कार्रवाई (Pune Crime) भी की है।

 

येरवडा स्थित कंजार बस्ती (Kanjar Basti) के सनी माछरे (Sunny Machre) के कैरम हाउस (Carrom House) के ऊपर के कमरे में जुआ चलने की जानकारी शनिवार 19 फरवरी को पुलिस उपायुक्त रोहीदास पवार के कार्यालय की टीम  को मिली थी। इसके अनुसार पुलिस की टीम (Police Team) ने वहां छापा मारा।  उस समय वहां लगभग 19 लोग फ्लैश पत्ते खेलते पाए गए थे। पुलिस ने इन 19 लोगों पर कार्रवाई की। उनके पास से 7 मोबाइल, 14 हजार 340 रुपये नगद कुल मिलाकर 24 हजार 340 रुपये का माल जब्त किया गया। सप्ताह भर पहले हुई इस कार्रवाई की चर्चा पुलिस दल (Police Force) में शुरू है।

 

इस कार्रवाई के बाद विमाननगर पुलिस थाने (Viman Nagar Police Station) की सीमा में महालक्ष्मी लॉन्स (Mahalaxmi Lawns) के पास  जुआ   अड्डा शुरू होने की जानकारी तीन दिन पहले उपायुक्त रोहीदास पवार की टीम को मिली। इसके अनुसार पुलिस ने इस  जुआ   अड्डे पर छापा मारा। वहां 13 लोग जूआ खेलते पाए गए। उन पर कार्रवाई की गई। उनके पास से  जुआ   का सामान और नगदी कुल मिलाकर 14 हजार 100 रुपये का माल जब्त किया गया।

 

परिमंडल 4 की सीमा में कहीं भी अवैध धंधा चलने की जानकारी मिलने पर उपायुक्त के कार्यालय की टीम वहां जाकर कार्रवाई कर रही है। येरवडा व विमाननगर पुलिस थाने की सीमा में पिछले कुछ दिनों ने 2 कार्रवाई की गई है। इसके बाद बी अवैध धंधे की जानकारी मिलने पर वहां पर टीम कार्रवाई करेगी, ऐसा पुलिस उपायुक्त रोहीदास पवार ने कहा।

 

 

 

Pune Crime | शॉकिंग! पुणे में न्याय दिलाने का झांसा देकर 64 वर्षीय वकील ने 38 वर्षीय महिला का किया रेप

Pune Crime | फर्जी डिग्री प्रमाणपत्र देकर MIT को 57 लाख का चूना लगाया; कानपुर   विश्वविद्यालय  के नाम से दिया सर्टिफिकेट, 280 छात्रों के साथ ठगी