Pune Crime | देहूरोड, भोसरी एमआईडीसी, चाकण में चोरी की चार घटना; पौने आठ लाख का माल चोरी 

पुणे (Pune News) : Pune Crime | देहूरोड (Dehurod Police Station), भोसरी एमआईडीसी ( Bhosari MIDC Police Station) और चाकण पुलिस स्टेशन (Chakan Police Station) में मंगलवार को चोरी (Theft) के चार मामले दर्ज कराये गए।  इन घटनाओं में करीब पौने आठ लाख के माल पर हाथ साफ किया (Pune Crime) गया है।

 

दिलीप शेषन्ना बोया (Dilip Sesanna Boya) (उम्र 38, नि – देहूरोड) ने अज्ञात चोर के खिलाफ देहूरोड पुलिस स्टेशन (Dehurod Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।  यह घटना देहूरोड के शीतलानगर में मंगलवार की रात साढ़े 12 बजे हुई।  पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का घर बंद था।  अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया।  घर से 18 ग्राम के सोने के गहने  और 20 हज़ार रुपए कैश सहित कुल 75 हज़ार रुपए का माल चुरा लिया।  इस मामले की जांच देहूरोड पुलिस (Dehurod Police) कर रही है।
तुमाराम निवृत्ति गाजरे (Tumaram Nivrutti Gajare) (उम्र 47, नि – नरहे रोड, धायरी) ने भोसरी एमआईडीसी पुलिस स्टेशन (Bhosari MIDC Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोसरी एमआईडीसी में शिकायतकर्ता का पवना इंडस्ट्रीज के पास हिलटॉफ एसोसिएट (Hiltoff Associate) नामक वर्कशॉप है।  यहां मैदान में शिवशाही बस व कामगार को लाने-ले जाने वाला बस पार्क किया गया था।  चोर ने गाड़ियों से 6 लाख 18 हज़ार 600 रुपए कीमत का टीवी, बैटरी, बैटरी का केबल, एम्प्लीफायर, इन्वर्टर, जैक , टॉमी, वायरिंग हारनेस चुरा लिया।  एमआईडीसी भोसरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

रफ्फिकबर अहमद नूरअकबर पीरज़ादे (Raffiqbar Ahmed Noorakbar Peerzade) (उम्र 62, नि – निगडी) ने देहूरोड पुलिस स्टेशन (Dehurod Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने  75 हज़ार रुपए कीमत की कार रविवार 10 अक्टूबर की शाम पांच बजे घर के पास पार्क की थी।  अज्ञात चोर ने यह कार चुरा ली।  वाहन चोरी की यह घटना सोमवार 11 अक्टूबर की रात 9 बजे सामने आई।  देहूरोड पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

नामदेव रावजी करंडे (Namdev Raoji Karande) (उम्र 32, नि – पाईट, तालुका – खेड़) ने चाकण पुलिस स्टेशन (Chakan Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने तीन एचपी पॉवर कृषि मोटर तालाब के पास लगाया है।  शनिवार 9 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से सोमवार 11 अक्टूबर की सुबह साढ़े 11 बजे के बीच अज्ञात चोर ने 10 हज़ार रुपए कीमत की मोटर चोरी कर ली। चाकण पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

Pune Crime | पुणे के तलवडे में दो बेटियां होने के कारण विवाहिता को दी गई यातना; यातना से तंग आकर की आत्महत्या