Pune Crime | पुणे के धनोरी में मैसेज कर युवती को कंपनी में बदनाम किया ; श्रेयक अग्रवाल पर FIR 

पुणे (Pune News), 21 अगस्त : कंपनी से  निकाले जाने के गुस्से में एक युवक दवारा युवती को फ़ोन पर अश्लील मैसेज भेजने की घटना (Pune Crime) घटी है।  साथ ही कंपनी में युवती को बदनाम भी  किया।  इस मामले में 29 वर्षीय युवती ने विमानतल पुलिस स्टेशन (airport police station) में शिकायत दर्ज कराई है।  युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया है।  यह घटना अक्टूबर 2019 से 15 अगस्त 2021 के बीच पुणे (Pune Crime) के सिनिओरिटी प्रा लि कंपनी (Seniority Pvt Ltd Company) और युवती के घर में घटी।

 

इस मामले में श्रेयक अग्रवाल (Shreyak Aggarwal) (उम्र 30, नि – प्राइड वर्ल्ड सिटी, धनोरी, पुणे ) के खिलाफ केस दर्ज (FIR) किया गया है।  इस मामले में 29 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है।  पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता युवती और युवक एक ही कंपनी में काम करते थे।  कंपनी में काम करने के दौरान श्रेयक का व्यवहार शिकायतकर्ता को पसंद नहीं आया।  इसलिए उसे कंपनी से निकाल दिया गया।

युवती ने युवक को इंस्टाग्राम, फेसबुक व लिंकडीन जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म (social media platform) पर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद आरोपी ने युवती को फ़ोन पर टू-कॉलर पर अश्लील मैसेज भेजा।

साथ ही युवती को कंपनी में बदनाम कर दिया।  युवती की शिकायत पर पुलिस ने श्रेयक अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  मामले की जांच महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर जोगन (Sub Inspector Jogan) कर रही है।

 

 

Pune Crime | पुणे के सांगवी से शॉकिंग करने वाली खबर ! पति ने पत्नी को दिया पागल होने की गोलियां

Pune Crime | पुणे के स्वारगेट के मुकुंदनगर में हाई प्रोफाइल परिवार दवारा बहू की प्रताड़ना; प्रीतम हसमुख जैन सहित चार लोगों पर केस दर्ज