Pune Crime | कोंढवा में युवक पर कोयते से जानलेवा हमला; इलाज के दौरान मौत

पुणे : (Pune Crime) पुराने विवाद में 17 वर्षीय युवक पर 4 से 5 लोगों ने कोयते से वार कर उसकी हत्या (murder) कर दी। कार्तिक जाधव (उम्र 17) की हत्या की गई है। इस मामले में कोंढवा पुलिस (Kondhwa Police) ने अनिल पांढरे (उम्र 22), साहिल आडके (उम्र 18), अभी पवार (उम्र 19) और (Pune Crime) उसके दो साथियों (सभी नि. कोंढवा) पर एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है।

इस मामले में प्रह्लाद अनिल जाधव (उम्र 19, नि. येवलेवाडी) ने कोंढवा पुलिस थाने में शिकायत दी है। यह घटना येवलेवाडी रोड पर स्टार होटल स्नैक्स सेंटर के सामने गुरुवर शाम साढ़े 4 बजे हुई।

कार्तिक जाधव व आरोपी के बीच इससे पहले लड़ाई हुई थी। कार्तिक जाधव कट्टे पर बैठा तभी लड़ाई से गुस्से में आए आरोपी ने कोयते से उसके सिर, हाथ, कान पर वार कर घायल कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही कोंढवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उन्होने कार्तिक को ससून अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पहले हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया था। कार्तिक की मौत के बाद उसमें हत्या की धारा 302 लगा दिया गया।

Ayurveda Expert Balaji Tambe | आयुर्वेदाचार्य बालाजी तांबे का निधन कोरोना संक्रमण से?

आयुर्वेदाचार्य बालाजी तांबे (Ayurveda Expert Balaji Tambe) का कोरोना संक्रमण (corona infection) से निधन होने की खबर सामने आई है।  पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत सही नहीं थी. उनका पुणे (pune) के एक प्राइवेट हॉस्पिटल (private hospital) में उपचार (treatment) चल रहा था।  10 अगस्त को उनका निधन (death) हो गया।  लेकिन उनके परिवार का दावा है कि तांबे (Ayurveda Expert Balaji Tambe) को कोरोना संक्रमण नहीं हुआ था।

पुणे मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से संक्रमित व्यक्ति की प्राइवेट हॉस्पिटल में मौत होने पर संबंधित व्यक्ति का अंतिम संस्कार के लिए हॉस्पिटल से सीधे श्मशान भूमि में  ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन  कराया  जाता है।  अन्य वजहों से मरने वाले मरीजों को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल दवारा इस तरह की पहल नहीं की जाती  है।