Pune Crime | साइबर चोरों ने Lombard जनरल इंश्योरेंस कंपनी को किया ‘टारगेट’, कंपनी की ओर से बोल रहा हु कहकर देश भर में कई लोगों को दिया धोखा

पुणे (Pune News) – Pune Crime | लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी (Lombard General Insurance Company) को साइबर (Cybr) चोरों द्वारा कंपनी के ग्राहक डेटा को कथित रूप से चुराने और नीति विभाग (policy department) से बोल रहा हु कहकर देश भर में कई लोगों को धोखा (Fraud) देने की बात सामने आई है। लम्बोर्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी विशाल काटकर (Vishal Katkar) (50, निवासी बंडगार्डन) ने साइबर थाने में शिकायत (Pune Crime) दर्ज कराई है। यह घटना 15 जुलाई से अभी तक चल रहा था।

साइबर चोरों (cyber thief) ने कंपनी से ग्राहकों का डेटा चुरा लिया। इसके बाद उन्होंने कंपनी के नाम से उन ग्राहकों को एक नकली ई-मेल भेजा, जो अपनी पॉलिसी को नवीनीकृत करना चाहते थे।साथ ही ये पॉलिसी ग्राहकों को यह कहकर दी जाती हैं कि वे कंपनी के नीति विभाग (policy department) से बोल रहे हैं और इन विभिन्न उत्पादों के लिए नीतियां दी गई हैं।

इसमें ऑटो बीमा, संपत्ति बीमा, अग्नि बीमा, स्वास्थ्य बीमा जैसी विभिन्न नीतियों का नवीनीकरण किया जाता है, उन्होंने ग्राहकों को बताया और भुगतान के लिए उन्हें एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) खाता संख्या दी। ग्राहकों ने इसके लिए भुगतान भी किया। हालांकि, उनकी पॉलिसी (policy) का नवीनीकरण नहीं किया गया है।

जिसके बाद ग्राहकों ने कंपनी से शिकायत की। कंपनी द्वारा बाद में की गई जांच में पता चला है कि कंपनी ने ग्राहकों और कंपनी का डेटा चुराकर धोखा दिया है।

पुणे और देश के अन्य हिस्सों में इसी तरह की धोखाधड़ी (Fraud) की सूचना मिली है। साइबर थाने के पुलिस निरीक्षक  चिंतामण आगे (Police Inspector Chintaman Aage) की जांच कर रहे हैं।

 

 

Pune Crime | पुणे के उत्तमनगर में पुराने विवाद को लेकर युवक पर कोयते से सपासप वार, 3 लोगों पर FIR

Pune Crime | मकोका मामले में फरार गायकवाड़ बाप-बेटे पर पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किया गया गिरफ्तार