Pune Crime | ओह ! नानासाहेब गायकवाड़ के लॉकर के खजानों का पर्दाफाश ; हिरे, सोने-चांदी और कैश बरामद 

पुणे (Pune News) : Pune Crime | अवैध ब्याज व्यवसाय से लोगों की जमीन व वाहन हड़पने के मामले के  मुख्य आरोपी नानासाहेब गायकवाड़ (Nanasaheb Gaikwad) के सभी लॉकर्स की तालाशी  लेने का काम पुलिस (Police) ने शुरू किया है।  साहूकारी और जबरन लोगों से हड़पी गई जमीन के पैसे लॉकर में छिपाने की जानकारी सामने आई है।  पुलिस (Pune Police) ने गायकवाड़ के केवल दो लॉकर की तालाशी  ली है।  इनमें से एक लॉकर में एक करोड़  20 लाख रुपए का सोने-चांदी का  ईट, उसके गहने, जबकि दूसरी लॉकर में 50 लाख रुपए मिले है।  पुलिस ने सभी सामान को जब्त कर लिया है।  खास बात यह है कि इसमें शिकायतकर्ताओं से जबरन लिखवाये गए डॉक्युमेंट्स (Pune Crime) भी मिले है।

 

पुणे व पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय (Pune and Pimpri-Chinchwad Police Commissionerates) के कार्य क्षेत्र में विभिन्न पुलिस स्टेशनों में नानासाहेब गायकवाड़ (Ganesh Nanasaheb Gaikwad) व गणेश उर्फ़ केदार नानासाहेब गायकवाड़ (Kedar Nanasaheb Gaikwad) पिता-पुत्र पर हत्या (Murder) के प्रयास, फिरौती व गंभीर रूप से जख्मी करने के लिए भगाने, गैर क़ानूनी रूप से भीड़ जमा करने, साजिश करके फंसाने, बंद रखने, जान से मारने की धमकी देने, घातक हथियार छिपाने, अवैध रूप से साहूकारी  करने जैसे गंभीर मामले दर्ज है।
दोनों के खिलाफ दूसरी बार मकोका (MCOCA) के तहत कार्रवाई की गई है।  इसके साथ ही पुलिस ने नंदा नानासाहेब गायकवाड़ (Nanda Nanasaheb Gaikwad), सोनाली दीपक गवारे (Sonali Deepak Gaware) (उम्र 40 ), दीपक निवृत्ति गावरे (Deepak Nitriti Gaware) (उम्र 45, दोनों नि – शिवाजीनगर, पुणे ), राजू दादा अंकुश उर्फ़ राजाभाऊ (नि – सर्वोदय रेसीडेंसी, ए विंग, फ्लैट नंबर 2, विशालनगर, पिपले निलख, पुणे ) , सचिन गोविंद वालके (Sachin Govind Walke), संदीप गोविंद वालके (Sandeep Govind Walke) (दोनों नि – विधाते बस्ती, औंध, पुणे )  के खिलाफ भी केस दर्ज किया  है। इनमें से वालके भाई अभी भी फरार है.
गायकवाड़ पिता-पुत्री पर  खुद व अन्य साथियों को आर्थिक फायदा पहुंचाने के लिए गैर क़ानूनी रूप से पीड़ितों को ब्याज पर पैसे देकर उनसे वसूली के लिए जबरन जमीन का दस्तावेज, स्टैम्प पेपर खुद के नाम पर लिखवाने व कोरे कागज पर सिग्नेचर व अंगूठा का निशान लेने का केस दर्ज है।  इसके जरिये पीड़ितों के जमीन और वाहन कब्जाने की जानकारी सामने आई है।  इसके बाद से ही पुलिस उसके लॉकर की तलाशी ले रही है जिसमें से खजाने निकल रहे है.