Pune Crime | पुणे के वडगाव शेरी में महिला का पर्स  छीनने वाले लुटेरे को नागरिकों ने पकड़ा 

पुणे (Pune News) : Pune Crime | खरीदारी के लिए निकली महिला के पैसे वाला  पर्स  छीनकर भाग रहे लूटेरे (Pune Crime) को नागरिकों ने पकड़कर पुलिस (Police) के हवाले कर दिया।  यह घटना वडगाव शेरी (Wadgaon Sherry) के आनंद पार्क परिसर में हुई।

गिरफ्तार (Arrest) आरोपी का नाम राहुल राजेंद्र पवार (Rahul Rajendra Pawar) (उम्र 20, नि – आव्हालवाड़ी रोड, वाघोली ) है।  इस मामले में एक महिला ने चंदननगर पुलिस स्टेशन (Chandannagar Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।  शिकायतकर्ता महिला और उनकी बहू मंगलवार की शाम खरीदारी करने के लिए निकली थी।  इसी दौरान बाइक पर आये लूटेरे पवार (Pawar) ने शिकायतकर्ता महिला के हाथ से पर्स  छीनने का प्रयास किया।  छीना झपटी में महिला नीचे गिर गई।  इस दौरान वहां से गुजर रहे नागरिकों ने यह घटना देखी।  नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए भागने की कोशिश कर रहे पवार को पकड़ लिया।
पवार को पुलिस (Police) के हवाले कर दिया गया है । पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि आरोपी ने पहले भी  पैदल चलने वाली महिलाओं के मोबाइल और उनके सामान छीनने की घटना को अंजाम दिया होगा।  सहायक पुलिस इंस्पेक्टर जाधव (Assistant Police Inspector Jadhav) मामले की जांच कर रहे है.

 

 

 

——————————————————————————————————————————————-

 

Pune Crime | पुणे के कोंढवा में व्यवसायी को लघुशंका पड़ा 97 लाख रुपए महंगा

पुणे (Pune News) : गाड़ी में ड्राइवर के रूम में काम करने वाले ने  मालिक को चूना लगाते हुए गाड़ी से 97 लाख रुपए लेकर फरार (Pune Crime) हो गया। यह घटना सोमवार को कल्याणीनगर (Kalyaninagar) परिसर में हुई।  इस मामले में येरवड़ा पुलिस स्टेशन (Yerwada Police Station) में ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया (Pune Crime) गया है।