Pune Crime | शॉर्ट फिल्म में काम देने के बहाने युवा कलाकारों के साथ ठगी

पुणे : Pune Crime | युवा कलाकारों को शॉर्ट फिल्म में अभिनय का मौका देने के बहाने उनसे सवा दो लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले (Pune Crime) में कोथरुड पुलिस (Kothrud Police) ने एक को गिरफ्तार (Arrest) किया है। कोर्ट ने उसे 4 दिन के लिए पुलिस कस्टडी (Police Custody) में रखने का आदेश दिया है।

 

मोहन उर्फ राजाशास्री मनोहर कुलकर्णी (Mohan Manohar Kulkarni) (नि. शिवाजीनगर, पालघर) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में 34 वर्षीय युवती ने कोथरुड पुलिस थाने (Kothrud Police Station) में शिकायत दी है। यह घटना 30 अक्टूबर से 16 दिसंबर 2021 के दौरान हुआ है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मोहन कुलकर्णी (Mohan Kulkarni) दिल्ली व मुंबई में राजा शास्त्री (Raja Shastri) नाम से रह रहा हा। कला, नाट्य के साथ ही संगीत के क्षेत्र में आनेवाले नवोदित कलाकारों को अपने जाल में फंसाता था। अक्टूबर महीने में वह पीड़ित लड़की से मिला था।

 

उसने उसे शॉर्ट फिल्म (short film) में अभिनय का मौका देने का सपना दिखाया। उसके बाद उसने शिकायतकर्ता से अलग-अलग तरह के टैक्स के बहाने 99 हजार 238 रुपये लिए। साथ ही युवती के मामा से भी 95 हजार 944 रुपये और एक अन्य व्यक्ति से 29 हजार 944 रुपये कुल मिलाकर सवा दो लाख रुपये लिए हैं। उसके बाद उसने किसी भी तरह का काम नहीं दिया। जब पैसे वापस करने की मांग की गई तो उसने टालमटोल किया।

 

इस दौरान खुद के साथ ठगी होने की बात समझ में आने के बाद पीड़िता पुलिस थाने पहुंची। शिकायत करनेवाली युवती की तरह ही उसने मुंबई में भी कुछ लोगों को ठगा है। साथ ही उसके खिलाफ मामला दर्ज होने की शिकायत भी पुलिस को मिली। इसके अनुसार पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। कोर्ट ने उसे 4 दिनों की पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है। इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक नागराज बिराजदार (Police Sub Inspector Nagraj Birajdar) कर रहे हैं।

 

 

 

MPSC Exam | MPSC के छात्रों को बड़ी राहत, आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों के लिए एक और खास मौका

 

Pune Crime | पुणे के सांगवी में दिन-दहाड़े अंधाधुंध फायरिंग ! योगेश जगताप की मृत्यु, पिंपरी चिंचवड में खलबली

 

Pune Crime | राज्य शिक्षा परिषद के आयुक्त तुकाराम सुपे को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार! टीईटी पेपर लीक मामले में मदद करने का आरोप