Pune Crime | पुणे में शादी के दिन दुल्हन लड़की सहित चार पर केस दर्ज; स्कॉर्पियो के बोनेट पर खिंचवाया था फोटो, वीडियो शूटिंग (Video )

पुणे (Pune News), 13 जुलाई : पुणे (Pune Crime) में शादी के पहले दिन दुल्हन लड़की (bride girl) सहित उनके परिवार के खिलाफ केस दर्ज (FIR) किया गया है. उनके और उनके परिवार के अतिउत्साह ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया  है।  (Pune Crime) दिवे घाट (Dive Ghat) की दुल्हन (Bride) लड़की ने गाडी के  बोनेट (car bonnet) पर बैठकर फोटो और वीडियो शूट करवाया ।  यह वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो गया।  लोणी कालभोर पुलिस (Loni Kalbhor Police) ने कुछ ही घंटों में सबका पता लगाकर उनके खिलाफ केस दर्ज (FIR) कर लिया।

 

 

 

इस मामले में दुल्हन लड़की (Bride girl) (उम्र 23, नि – भोसरी ) और अन्य तीन और स्कॉर्पियो  (Scorpio) में सवार दो लोगों के खिलाफ (Pune) लोणी कालभोर पुलिस (Loni Kalbhor Police) ने धारा 269, 188, 279, 107, 336, 34, आपदा प्रबंधन कानून 2005 की धारा 51ब, महाराष्ट्र कोविड उपाय योजना (maharashtra covid remedy plan) 2020 की धारा 11 मो.वे. एक्ट 119/177, 184 के तहत केस दर्ज किया है।

 लड़की की आज  सासवड (saswad) में शादी (wedding) है।  इसलिए वह  और उसका परिवार भोसरी (Bhosari) से  स्कॉर्पियो  से सासवड जा रहे थे।  इस दौरान उन्होंने दिवे घाट (Dive Ghat) में  फोटो शूट करने के लिए लड़की गाडी के बोनेट पर बैठ गई, कुछ दुरी पर जाकर फोटो भी लिया।  यह फोटो सेशन चल ही रहा था तभी किसी ने मोबाइल से एक वीडियो कैप्चर कर लिया और उसे वायरल कर दिया।  इसके बाद पुणे (Pune) में खलबली मच गई।

तुरंत ही लोणी कालभोर पुलिस (Loni Kalbhor Police) ने  इस वीडियो से जुड़े लोगों की तलाश शुरू कर दी।  कुछ समय के बाद पता चला की दुल्हन लड़की जब जा रही थी तभी यह घटना हुई।  इसके बाद पुलिस (Police) ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

 

आज विवाह होने की वजह से पुलिस ने उन्हें मौखिक जानकारी दी है।

विवाह के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  मामले की जांच कालभोर पुलिस कर रही है।

 

 

Maharashtra Crime | 26 करोड़ की वेल मछली का उल्टी पकड़ा, पांच लोग गिरफ्तार ; वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

 

Maharashtra | सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से बाबा बंगाली ने की ठगी