Pune Crime | मोबाइल का दुरुपयोग कर दुकानदार ने व्यवसायी को लगाया 12 लाख का चूना; उत्तमनगर पुलिस स्टेशन में FIR

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | बगल के दुकानदार ने मोबाइल का दुरुपयोग कर व्यवसायी के बैंक एकाउंट से 12 लाख रुपए खुद के और अपने परिचित के एकाउंट में ट्रांसफर कर ठगी की. इस मामले में इब्राहिम निबर खान (27, नि. न्यू कोपरे) ने उत्तमनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने विजय विश्वनाथ भगत (27, नि. देशमुख वाडी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 10 जून 2022 से अब तक चल रही थी. (Pune Crime)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता इब्राहिम खान का स्क्रैप का बिजनेस है.
उनके एक ग्राहक ने उनके एकाउंट में 50अहजार रुपए जमा किए थे.
यह रकम जमा हुई या नहीं यह देखने गए तो देखा कि उनके एकाउंट से 12 लाख 9 हजार 453 रुपए गायब है.
उन्होंने बैंक स्टेंटमेंट निकलवाया तो विजय भगत का कारनामा सामने आया. (Pune Crime)

 

विजय भगत से उनकी मौखिक पहचान है
उसकी नर्सरी की दुकान शिकायतकर्ता के दुकान के बगल में है.
शिकायतकर्ता ने दुकान का नुकसान होने के कारण दुकान में लाइट नहीं
होने के कारण भगत के दुकान में मोबाइल चार्ज में लगाया था.
इसी दौरान भगत ने उनके मोबाइल से 12 लाख 9 हजार 453 रुपए अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया.
समय समय पर उसने अपने और अपने परिचितों के बैंक एकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए.
पुलिस इंस्पेक्टर बोत्रे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | By misusing mobile phone, the shopkeeper cheated the businessman of 12 lakhs; FIR in Uttamnagar Police Station

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | पुणे में 31 वर्षीय महिला डॉक्टर से बीच सड़क छेड़छाड़; सांगली के डॉ. मुलानी पर कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में FIR

 

Pune Ganeshotsav | गणपति झांकी देखने के लिए गणपति भक्तो की भीड़, पुणे पुलिस की तरफ से गणेश भक्तो के लिए पार्किंग की सुविधा; जाने पार्किंग की जगह

 

Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपती का दर्शन किया