Pune Crime | SUV कार लेकर फरार होनेवाले दो लोगों को बंडगार्डन पुलिस ने गोवा से किया गिरफ्तार

पुणे : किराये पर कार लेकर फरार हुए दो लोगों को पुणे (Pune Crime) के बंडगार्डन पुलिस (Bundgarden Police) ने गोवा (Goa) से गिरफ्तार (Arrest) किया है। कार किराये पर लेते समय अपनी सही पहचान छुपाकर फर्जी नाम और पता दिया था। यह घटना (Pune Crime) का खुलासा 19 जनवरी को हुआ था। हमीद बावर (Hameed Bawar) उर्फ छेदीखान (उम्र 40, नि. कोडलीम अंगडी, गोवा), अविनाश कुमार प्रेमचंद यादव (Avinash Kumar Premchand Yadav) (उम्र 32, नि. कोलवा, गोवा) को गिरफ्तार किया गया है।

 

इस बारे में मच्छिंद्र विश्वनाथ दराडे (Machhindra Vishwanath Darade) (नि. लोकमान्य कॉलोनी, कोथरुड) ने बंडगार्डन पुलिस थाने में शिकायत दी है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का सेल्फ ड्राइव का व्यवसाय है। उन्होने ग्राहकों के लिए  Simpledrive.in नाम की वेबसाइट शुरू की है। 14 जनवरी को उनसे वत्सल पटेल नाम के ग्राहक ने संपर्क किया और 7 सीटर कार की मांग (Pune Crime) की।

 

उसके बाद 7 हजार रुपये की डिपोजिट पर एक दिन के लिए महिंद्रा एसयूवी (Mahindra SUV) ले गया। महिंद्रा एसयूवी (एमएच 12 पी जेड 8326) वत्सल पटेल ए उसके दोस्त श्रीहरी (नि. गुजरात), जिजेश (नि. केरल) को दी। यह कार 19 जनवरी को वापस करना तय हुआ था। शिकायतकर्ता ने 24 जनवरी तक इंतजार किया। इस बीच उन्होंने कार ले जाने वाले व्यक्ति के नंबर पर संपर्क किया तो वो नंबर बंद था। इसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस थाने से संपर्क किया

 

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बंड गार्डन पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को ट्रैक (Mobile Track) किया। उसमें पता चला कि आरोपी 4 दिनों से गोवा में है। पुलिस की एक टीम ने गोवा जाकर शिकायतकर्ता की गाड़ी सहित दो को हिरास्त में लिया। अरोपी ने कार किराए पर लेते समय फर्जी नाम और पता दिया था।

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Commissioner Amitabh Gupta), पुलिस सह आयुक्त डॉ. शिसवे (Co-Commissioner of Police Dr. Shiswe), अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग राजेंद्र डहाले (Additional Commissioner of Police West Territorial Department Rajendra Dahale), पुलिस उपायुक्त परिमंडल 2 सागर पाटिल (Deputy Commissioner of Police Circle 2 Sagar Patil), सहायक पुलिस आयुक्त यशवंत गवारी (Assistant Commissioner of Police Yashwant Gawari), वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रताप मानकर (Senior Police Inspector Pratap Mankar), पुलिस निरीक्षक क्राइम अश्विनी सातपुते (Police Inspector Crime Ashwini Satpute) के मार्गदर्शन में जांच टीम के प्रभारी अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक राहुल पवार, पुलिस अंमलदार सुधीर घोटकुले, सागर घोरपडे, सचिन भिंगारदिवे, किरण तलेकर की टीम ने की।

 

 

Pune Crime | पुणे के भोसरी में लातूर के युवक की हत्या; सबूत नष्ट करने के लिए शव को गैरेज में फेंका, इलाके में खलबली

Pune Crime | 10 साल की लड़की को घर में बुलाकर किया बलात्कार; कोंढवा की चौंकानेवाली घटना