Pune Crime | पुणे के कोंढवा में हुक्का पार्लर पर छापा, मालिक सहित मैनेजर के खिलाफ FIR 

 

पुणे, 27 जुलाई : (Pune Crime) सोशल सिक्योरिटी सेल के एंटी नारकोटिक्स  स्क्वाइड (Anti Narcotics Squad) ने कोंढवा परिसर में होटल क्लब 24 दोराबजी में चल रहे हुक्का पार्लर पर छापा मारा। (Pune Crime) इस कार्रवाई में 4 चिलम और अन्य सामान सहित 36 हज़ार रुपए का माल जब्त किया गया है।  इस मामले में होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

सोशल सिक्योरिटी सेल से मिली जानकारी के अनुसार महमदवाड़ी के होटल क्लब 24 दोराबजी में गैर क़ानूनी रूप से हुक्का पार्लर चलने की जानकारी मिलने पर स्क्वाइड ने जाल बिछकर होटल में छापा मारा।  इस दौरान होटल मालिक अमर खंडेराव (नि -महमदवाड़ी ) और मैनेजर विक्रम सुखदेव जाधव (उम्र 30 ) हुक्का पार्लर चलाता मिला।
इस मामले में हुक्काबार मालिक और मैनेजर के  खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता, डीसीपी श्रीनिवास घाडगे के मार्गदर्शन में  की गई।

 

Pune Crime | होटल गारवा के मालिक आखाड़े की हत्या मामले में आरोपियों की  संख्या बढ़ने की आशंका, जाने क्या हुआ कोर्ट में

बिज़नेस की स्पर्धा में गारवा होटल (Garwa Hotel) के मालिक रामदास आखाड़े (Ramdas akhade) की हत्या मामले में लोणी कालभोर पुलिस (Loni Kalbhor Police) ने और एक आरोपी को गिरफ्तार (arrest) किया है। (Pune Crime) आरोपी को कोर्ट ने 29 जुलाई तक पुलिस कस्टडी (Police custody) में भेज दिया है. साथ ही इस मामले में अब तक गिरफ्तार आरोपियों की भी पुलिस कस्टडी 29 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

नीलेश आरते (उम्र 23 ) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  जबकि एक नाबालिग लड़के को कब्जे में लिया गया है।  इस मामले में बालासाहेब जयवंत खेडेकर (उम्र 56), निखिल बालासाहेब खेडेकर (उम्र 24 ), सौरभ उर्फ़ कैलाश चौधरी (उम्र 21 ), अक्षय अविनाश दाभाड़े (उम्र 27 ), करण विजय खड़से (उम्र 21 ), प्रथमेश राजेंद्र कोलते (उम्र 23 ), गणेश मधुकर माने (उम्र 20  ) और निखिल मंगेश चौधरी (उम्र 20, सभी नि – हवेली ) की पुलिस कस्टडी बढ़ा दी गई है।