Pune Crime Branch Police | तलवार हाथ में लिए फोटो को WhatsApp स्टेटस रखना पड़ा भारी, हिरासत में 2 अपराधी

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar Online) –  आतंक फैलाने के लिए हाथ में तलवार लेका फोटो निकालना और उसे व्हाट्स एप स्टेटस रखना दो अपराधी को भारी पड़ा। उन दोनों को हिरासत में ले लिया गया है। पुणे पुलिस की काइम बांच यूनिट (Pune Crime Branch Police) 1 की टीम ने यह कार्रवाई की है। पुणे शहर में हाथ में तलवार, कोयता लेकर उसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल करने वालों पर पुणे क्राइम ब्रांच (Pune Crime Branch Police) की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के पुलिस अमलदार सचिन जाधव को जानकारी मिली कि रोहन रमेश घोलप (Rohan Ramesh Gholap) (उम्र 21, नि. गोखले नगर, पुणे) ने हाथ में तलवार लेकर फोटो निकाला और उसे व्हाट्सएप पर स्टेटस (whatsapp status) लगाया और वह तलवार लेकर डेक्कन के झेड ब्रिज (Deccan Z Bridge) पर रुका है। जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने जेड ब्रिज पर जाल बिछाकर रोहन को गिरफ्तार किया। उसपर आर्म्स एक्ट के अनुसार डेक्कन पुलिस थाने (Deccan Police Station) में मामला दर्ज किया गया है।

साथ ही पुलिस अमलदार अजय थोरात को मिली जानकारी के अनुसार रिकॉर्ड पर दर्ज अपराधी अखिल उर्फ गणेश विलास देशमुख (Ganesh Vilas Deshmukh) (उम 30, नि. 1343 कसबा, पुणे) ने हाथ में तलवार लेकर केक काटते हुए फोटो व्हाट्सएप पर स्टेटस रखा है। साथ ही वो तलवार लेकर सूर्या अस्पताल के पास रुका है। इसके अनुसार क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के पुलिस अधिकारी व अमलदार ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ फरासखाना पुलिस स्टेशन (Faraskhana Police Station) में आर्म्स एक्ट 4 (25) मपोका क 37 (1) 135 की धारा के अनुसार मामला दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त (क्राइम) अशोक मोराले (Additional Commissioner of Police (Crime) Ashok Morale), पुलिस उपायुक्त क्राइम श्रीनिवास घाडगे (Deputy Commissioner of Police Crime Srinivas Ghadge), सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम 1 सुरेंद्र देशमुख (Assistant Commissioner of Police Crime 1 Surendra Deshmukh) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश संखे, पुलिस उप निरीक्षक संजय संजय गायकवाड, सुनील कुलकर्णी, पुलिस अमलदार अजय थोरात, अमोल पवार, सचिन जाधव, शशिकांत दरेकर, दत्ता सोनवणे, विजयसिंह वसावे, तुषार मालवदकर, महेश बामगुडे ने की है।

Web Title : pune crime branch police arrest two criminals

pune crime | पुणे के कोंढवा में गिरोह दवारा 2 युवकों पर कोयते से हमला, एक गिरफ्तार

pune crime | पुणे के सिंहगढ़ किले के गोलवेडी में कोरोना की संचारबंदी में छमछम, 10 लोगों पर FIR ; आंबेगांव का प्रसिद्ध डॉक्टर फरार

Pune Crime | पुणे के उड्री में उपचार के बहाने हॉस्पिटल में डाका, मेडिकल काउंटर से कैश लुटा; कोंढवा पुलिस स्टेशन में FIR