Pune Crime Branch Police | पुणे के चतुश्रृंगी में कोकीन रखने वाला नाइजीरियन गिरफ्तार, 4 लाख का कोकीन जब्त 

पुणे,  29 जुलाई : (Pune Crime Branch Police) नशीला प्रदार्थ कोकीन की बिक्री की तैयारी में नज़र आ रहे एक नाइजेरियन को पुणे क्राइम ब्रांच (Pune Crime Branch Police) के एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti-narcotics cell) ने गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार (arrested) नाइजेरियन से 4 लाख 15 हज़ार 850 रुपए कीमत का 20 ग्राम 160 मिलीग्राम कोकीन बरामद किया गया है।  एंटी नारकोटिक्स सेल ने यह कार्रवाई चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन (Chatushringi Police Station) की सीमा में मंगलवार को की.
गिरफ्तार आरोपी का नाम शुएब तौफीक ओलाबी (उम्र 40 वर्ष, नि- झु विलेज वाशी, नवी मुंबई , मूल निवास -नाइजेरियन ) है।  एंटी नारकोटिक्स सेल एक की पुलिस चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन की सीमा में गश्त लगा रही थी।  इसी दौरान बाणेर के अन्नपूर्णा होटल के पास सार्वजनिक रोड पर एक नाइजीरियन के कोकीन बेचने के लिए रुके होने की जानकारी मिली।  मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर शुएब को कब्जे में लिया।  उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से कोकीन बरामद हुआ.
आरोपी के खिलाफ चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।  इस मामले में सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर सुजीत सुनील वाडेकर ने शिकायत दर्ज कराई है।  आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे 30 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।  मामले की जांच एंटी नारकोटिक्स सेल 2 के पुलिस सब इंस्पेक्टर डी एल चव्हाण कर रहे है।
यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता, जॉइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. रवींद्र शिसवे, अपर पुलिस कमिश्नर अशोक मोराले, डीसीपी श्रीनिवास घाडगे, सहायक पुलिस कमिश्नर सुरेंद्रकुमार देशमुख के मार्गदर्शन में एंटी नारकोटिक्स सेल एक के पुलिस इंस्पेक्टर विनायक गायकवाड़, पुलिस अंमलदार प्रवीण शिर्के, सुजीत वाडेकर, संदीप जाधव, राहुल जोशी, प्रवीण उत्तेकर, नितिन जाधव, पांडुरंग पवार, संदेश काकड़े की टीम ने की।

 

Pune Crime | होटल ‘गारवा’ के मालिक रामदास आखाडे के हत्या मामले में 19 साल की ‘काजल’ गिरफ्तार

होटल गारवा के मलिका रामदास आखाडे हत्या मामले में तलवार घर में छुपाकर रखने के मामले में लोणीकाळभोर पुलिस ने एक आरोपी के पत्नी को गिरफ्तार किया है। घर में तलवार छुपाने और आरोपियों की मदद करने के आरोप में 19 साल की महिला को गिरफ्तार किया गया है।