Pune Crime Branch Police | पुणे के मांजरी खुर्द में पुराने विवाद व उधारी पर लिए गए पैसों को लेकर युवक पर सपासप वार कर हत्या, 12 घंटे में 4 लोग गिरफ्तार 

पुणे, 3 अगस्त : Pune Crime Branch Police | पुराने विवाद व उधारी के पैसों को लेकर एक युवक पर कोयते से सपासप वार कर उसकी हत्या (Murder) करने की घटना मांजरी (Manjari) खुर्द के श्मशान भूमि के पास रविवार रात 11 बजे घटी।  इस मामले में पुणे क्राइम ब्रांच की पुलिस (Pune Crime Branch Police) के यूनिट 6 की टीम ने चार लोगों को खंडोबा माल से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।  हत्या की घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे।  क्राइम ब्रांच की टीम (Pune Crime Branch Police) ने केवल 12 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

मृतक का नाम विकास लक्ष्मण सोनवणे (Vikas Laxman Sonawane) (उम्र 31 , नि – मांजरी खुर्द  ) है।  जबकि इस मामले में पुलिस ने शुभम अशोक गायकवाड़ (Shubham Ashok Gaikwad) (उम्र 23 ), अभिजीत उर्फ़ नाना सुखराज महाले (Nana Sukhraj Mahale) (उम्र 23 ), हेमंत किशन मोरे (Hemant Kishan More) (उम्र 31 ) और गोविंद बाबासाहेब बनसोडे (Govind Babasaheb Bansode) (उम्र 26, सभी नि – शिवशम्भोनगर, संतोषी माता मंदिर के पास, मांजरी खुर्द ) को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच यूनिट 6 (Crime Branch Unit 6) की टीम गश्त लगा रही थी।  तभी मांजरी खुर्द के श्मशान भूमि के पास एक की हत्या होने की जानकारी मिली।  पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।  इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी केसनंद गांव की दिशा में वेरना कार से भागे है।  आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच (crime branch) की दो टीमें लोणीकंद और केसनंद की दिशा में रवाना हुई।

आरोपियों का पीछा कर लोणीकंद दिशा में गई टीम ने गाडी खड़ी कर फरार होने का प्रयास कर रहे आरोपी को कब्जे में लिया।  कब्जे में लिए गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर  उन्होंने बताया कि पुराने विवाद व उधारी पर लिए गए पैसों को लेकर विकास सोनवणे पर कोयते से वार कर और पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या (Murder) करने की बात कबूल की।

क्राइम ब्रांच की टीम ने अपराध होने के बाद महज 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।  इस मामले में लोणीकंद पुलिस स्टेशन (Lonikand Police Station) में केस दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता, जॉइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. रवींद्र शिसवे, अपर पुलिस कमिश्नर अशोक मोराले, डीसीपी श्रीनिवास घाडगे, असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर ,लक्ष्मण बोराटे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट 6 के पुलिस इंस्पेक्टर गणेश माने, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर नरेंद्र पाटिल, पुलिस अंमलदार मच्छिंद्र वालके,, निंतिन मुंढे, काफ़ीनाथ कारखेले, नितिन शिंदे, प्रतिक लाहिगुड़े, ऋषिकेश ताकवणे, ऋषिकेश व्यवहारे, सचिन पवार, ऋषिकेश टिलेकर, शेखर काटे, नितिन धाड़गे, सुहास तांबेकर, तकनीकी विश्लेषण विभाग के सलीम तंबोली की टीम ने की।

 

 

Pune Metro | मेट्रो का और 29 किलोमीटर विस्तार होगा

Face Mask Fine | फेस मास्क नहीं पहनने पर 501 रेल यात्रियों को देना पड़ा जुर्माना