Pune Crime Branch Police News | मुंबई के भायखला में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, क्राइम ब्रांच ने दीपक पांचाल को गिरफ्तार किया 

पुणे (Pune News), 10 जुलाई : (Pune Crime Branch Police News) सरकारी नौकरी (Government Job) लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी (Fraud) करने के मामले में फरार एक आरोपी को एंटी डेकोईत एंड वेहिकल थीफ स्वाकइड (Anti decoy and vehicle Thief swackid) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।  आरोपी के खिलाफ भायखला पुलिस स्टेशन (Byculla Police Station) में केस दर्ज (FIR) किया गया है। (Pune Crime Branch Police)

गिरफ्तार (Arrest) आरोपी का नाम दीपक कांतिलाल पांचाल (Deepak Kantilal Panchal) (उम्र 45, नि – जांभुलवाड़ी) है।  शहर में वांटेड, फरार, तड़ीपार व मोक्का के मामले में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच (Crime Branch) और स्थानीय पुलिस (Police) को निर्देश दिए गए है।  इस दौरान एंटी  डेकोईत एंड वेहिकल थीफ स्वाकइड के कर्मचारी अतुल मेंगे को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) का वांटेड आरोपी दीपक पांचाल (Deepak Panchal) अपने घर के पास आया है।

इस जानकारी के अनुसार टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को कब्जे में ले लिया।  उससे पूछताछ करने पर उसके भायखला में ठगी के मामले  में शामिल होने की जानकारी साफ हो गई।  उसने नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी (Fraud) की है और उनसे लाखों रुपए वसूले है।

यह कार्रवाई अपर पुलिस कमिश्नर अशोक मोराले (Ashok Morale), डीसीपी श्रीनिवास घाडगे (Sriniwas Ghadge), सहायक पुलिस कमिश्नर सुरेंद्रनाथ देशमुख (Surendranath Deshmukh) के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर शिल्पा चव्हाण (shilpa chavan), टीम के नीलेश शिवतरे (Nilesh Shivtare), अतुल मेंगे (Atul Menge), धनजंय ताजणे (Dhananjay Tajne) और सुमित ताकपेरे की टीम ने की है।

 

 

Mumbai News | मुंबई में दोनों डोज ले चुके लोगों को लोकल से सफर की छूट ?

 

IAS Officer Transfer | महाराष्ट्र के 10 IAS अधिकारियों का तबादला; PMPML के अध्यक्ष पद पर लक्ष्मीनारायण मिश्रा की नियुक्ति