Pune Crime Branch Police | सेंधमारी करने वाले सगे भाइयों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया, 9 लाख का माल जब्त

पुणे (Pune News), 21 अगस्त : Pune Crime Branch Police | शहर सहित जिले में सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार (Arrest) करने में पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच यूनिट (Pune Crime Branch Police) 2 को सफलता मिली है।  साथ ही चोरी का सोना खरीदने वाले सर्राफा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।  गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पुणे (Pune) शहर में 7 सेंधमारी के मामले का खुलासा हुआ है।  आरोपियों से पुलिस (Police) ने 9 लाख रुपए का माल जब्त किया है।

 

गिरफ्तार आरोपियों का नाम युवराज अर्जुन डोने (Yuvraj Arjun Done) (उम्र 26 ), अविनाश अर्जुन डोने (Avinash Arjun Done) (उम्र 21, दोनों नि – मिरजगांव कवडे बस्ती, तहसील -कर्जत, जिला- नगर ) है।  इस मामले में सर्राफा व्यवसायी नीलेश कुंदनमल झाड़मुत्था (Nilesh Kundanmal jhaadamuttha) (उम्र 38, नि – आष्टी, बीड़ ) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए क्राइम ब्रांच (crime branch) की टीम भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन (Bharati Vidyapeeth Police Station) सीमा में गश्त लगा रही थी। इसी दौरान सेंधमारी (burglary)  करने वाले डोने भाई के कात्रज तालाब के पास रुके होने की जानकारी पुलिस अंमलदार गजानन सोनू को मिली।

इस जानकारी के आधार पर जाल बिछाकर दोनों को कब्जे ले ले लिया गया।  पूछताछ में दोनों ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन (Bharati Vidyapeeth Police Station) की सीमा में 4, अलंकार, लोणीकंद, नारायणगांव पुलिस स्टेशन की सीमा में 1 -1 सहित कुल 7 सेंधमारी की घटना का खुलासा किया।  पूछताछ में दोनों ने बताया कि चोरी का सोना सर्राफा व्यवसायी नीलेश झाड़मुत्था को बेचीं है।  पुलिस ने आरोपियों दवारा इस्तेमाल की गई बाइक, कटर, चाभी का गुच्छा, 200 ग्राम वजन के गहने सहित कुल 9 लाख 40 हज़ार 50 रुपए का माल जब्त किया हैं।

ऐसे करते थे चोरी

आरोपी दिनभर बाइक से घूमकर रेकी करते थे।  बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी करते थे. चोरी के गहने आष्टी के सर्राफा नीलेश को विभिन्न कारण बताकर  बेच देते थे।

चोरी के दौरान बाइक की पहचान न हो इसलिए नंबर प्लेट में कीचड़ लगा रखा था।  आरोपियों पर बारामती, अहमदनगर, श्रीगोंदा पुलिस स्टेशन (Shrigonda Police Station) में  सेंधमारी के 10 मामले दर्ज है।  आरोपियों से और मामलों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

 

Pune Crime | पुणे के उद्योजक गायकवाड़ बाप-बेटे को इतने दिनों की पुलिस कस्टडी

Pune Crime | मकोका मामले में फरार गायकवाड़ बाप-बेटे पर पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किया गया गिरफ्तार