Pune Crime Branch Police | पुणे में गैरकानूनी रूप से साहूकारी करने वाला निर्माता क्राइम ब्रांच दवारा गिरफ्तार 

 

पुणे, 17 जुलाई : पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच (Pune Crime Branch Police) ने गैरकानूनी रूप से साहूकारी करने वाले  एक निर्माता और नाटक लेखक को गिरफ्तार (arrest) कर लिया है।  इस कार्रवाई से खलबली मच गई है।  आरोपी ने रावेत के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में जनसंपर्क अधिकारी के रूप में  काम करने वाले युवक से लाखों रुपए लिए है।  पुणे क्राइम ब्रांच (Pune Crime Branch Police) के एंटी डेकोईत स्क्वाइड – 2 ने यह कार्रवाई की है।

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम शंतनु वसंत  पांडे Shantanu Vasant Pandey (उम्र 45 वर्ष, नि – वारजे ) है।  इस मामले में डेक्कन पुलिस स्टेशन (Deccan Police Station) में केस दर्ज कराया गया है।  इस मामले में रविराज साबले (उम्र 36 ) ने शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता रावेत के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में पीआरओ के रूप में पिछले सात वर्षो से काम कर रहे है।  वे और उनकी पत्नी बीमार हो गए थे।  उन्हें महीने में 28 हज़ार रुपए का खर्च आ रहा था।  उन्हें पैसो की आवश्यकता थी तो उन्होंने 2018 में अपने दोस्त से पैसे मांगे। दोस्त ने उसे बताया कि  शंतनु वसंत  पांडे ब्याज पर पैसे देता है।  इसके अनुसार उसने  शंतनु वसंत  पांडे  से मुलाकात की।  पांडे पैसे देने के लिए तैयार हो गया।  करारनामा कर उसने शिकायतकर्ता को 5% के ब्याज पर 6 लाख रुपए दिए। इसके बदले शिकायतकर्ता ने आरोपी को मूल और ब्याज सहित 7 लाख 40 हज़ार रुपए दिए। इसके बावजूद आरोपी शिकायतकर्ता से 7 लाख 20 हज़ार रुपए मांग रहा था।
पैसे नहीं देने पर गाली-गलौज करते हुए परिवार को परेशान करने लगा। उसने धमकी दी कि वह हर दिन दो हज़ार रुपए दे।  इसे लेकर रविराज ने एंटी डेकोईत स्क्वाइड से शिकायत कर दी।  इस मामले में केस दर्ज होने के बाद आरोपी पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता, अपर पुलिस कमिश्नर अशोक मोराले, डीसीपी श्रीनिवास घाडगे, सहायक पुलिस कमिश्नर लक्ष्मण बोराटे के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर बालाजी पांढरे, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर श्रीकांत चव्हाण, संपत अवचरे, विजय गुरव, शैलेश सुर्वे, सुरेंद्र जगदाले, राहुल उत्तरकर, सचिन अहिवले, संग्राम शिनगारे, प्रवीण पडवल, भूषण शेलार, मोहन येपल्ले, रुपाली कर्णवर की टीम ने की है।