Pune Crime | पुणे के चंदनवाड़ी में मां के साथ गाली-गलौज करने के कारण बेटे ने की पिता की हत्या 

पिंपरी (Pimpri News) : पिता ने मां, बेटे और अन्य से गाली-गलौज की।  इसे लेकर बेटे ने पिता के साथ धक्का-मुक्की (Pune Crime) कर दीवार से धकेल कर उनकी हत्या (Murder) कर दी।  यह घटना गुरुवार की सुबह मावल तालुका के चंदनवाड़ी चांदखेड़ (Chandanwadi Chandkhed) में हुई. मृतक का नाम राजू शंकर पारधे (Raju Shankar Pardhe) (उम्र 53) है।  इस मामले में उनके बेटे गणेश राजू पारधी (Ganesh Raju Pardhi) (उम्र 28, नि – चंदनवाड़ी, चांदखेड़, तालुका – मावल) को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।  इस मामले में पुलिस सब इंस्पेक्टर सुरेश कांबले (Police Sub Inspector Suresh Kamble) ने तलेगांव दाभाड़े पुलिस स्टेशन (Dabhade Police Station) में शिकायत दर्ज कराई (Pune Crime) है।

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजू पारधी आरोपी के पिता थे।  उन्होंने अपनी पत्नी मंजुलाबाई, बेटे गणेश और घर के अन्य लोगों के साथ गाली-गलौज की थी।  इसी गुस्से में गणेश ने पिता राजू पारधी से धक्का-मुक्की (Pune Crime) की।

और घर के पास की दीवार से धकेल दिया।  राजू पारदी (Raju Pardi) दीवार से टकरा गए।  इस घटना में उनकी मौत (Death) हो गई।  इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी गणेश को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है।

 

 

———————————————————————————————————————————————–

 

Pune | हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्थिति में

Pune News | कोरोना मृतकों के परिवारों को वित्तीय सहायता देने की योजना में उम्र की सीमा हटी

पिंपरी, संवाददाता। Pune News | महामारी कोरोना (Coronavirus) की चपेट में आए मृत व्यक्ति के परिवार को 25 हजार रुपए की वित्तीय सहायता (Financial Help) देने का फैसला पिंपरी चिंचवड मनपा (Pimpri Chinchwad Municipal Corporation) द्वारा किया गया है। हालांकि इसके उम्र की सीमा तय की गई है। यानी अगर मृत व्यक्ति की आयु 50 वर्ष होगी तो ही उसके परिवार को वित्तीय सहायता दी जाएगी। मनपा की स्थायी समिति (Standing Committee) में इस पर चर्चा के बाद इस योजना में मृतकों के उम्र की सीमा हटाने का फैसला किया गया।