Pune Crime | पुणे के ससानेनगर में मोमोज के पैसे मांगने पर गुंडों ने कोयता से वार कर जान से मारने का प्रयास किया  ; हड़पसर परिसर की घटना 

पुणे (Pune News) : Pune Crime | मोमोज खाकर बिल न देकर और पैसे मांगने पर विकेट गिराने की धमकी देकर विक्रेता व उनके मामा पर कोयता से वार कर गैंग ने जान से मारने का प्रयास (Pune Crime) किया।
इस मामले में हड़पसर पुलिस (Hadapsar Police) ने फैजाज शेख (Faizaz Sheikh) और प्रसाद आंबेकर (Prasad Ambekar) (नि – ससानेनगर, हड़पसर) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।  उसके साथियों स्पर्श शुक्ला व बिट्टू भाई के खिलाफ हत्या (Murder) के प्रयास का केस दर्ज किया गया है।  इस मामले में अलेक्स ग्लेन माइकल (Alex Glen Michael) (उम्र 19, नि – ससानेनगर, हड़पसर) ने हड़पसर पुलिस स्टेशन (Hadapsar Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना ससानेनगर के गणपति मंदिर के पास रविवार शाम साढ़े 7 बजे हुई।
शिकायतकर्ता, उसके भाई दिगंबर जाधव, अभिषेक जाधव, हर्षल पुरोहित मोमोज बेच रहे थे।  इसी दौरान आरोपियों ने मोमोज खाकर बिना बिल दिए जा रहे थे।  शिकायतकर्ता ने आरोपियों से पैसे देने के लिए कहा।  इससे चिढ़कर आरोपियों ने  शिकायतकर्ता (Pune Crime) व अन्य के साथ मारपीट (Beating) की गई।
फैजाज शेख ने रॉड व बिट्टूभाई ने कोयता लेकर कहा अब इनका विकेट गिराते है।  इसके बाद शिकायतकर्ता के मामा को जान से मारने के लिए उनके सिर, गर्दन, पीठ पर कोयते से वार किया।  स्पर्श शुक्ला व प्रसाद आंबेकर ने लात मुक्कों से मारा और कहा हम यहां के भाई है।  कोई हमसे बिल मांगता है तो उसका विकेट गिरा देते है।  यह कहकर दहशत पैदा की।  सहायक पुलिस इंस्पेक्टर गायकवाड़ (Assistant Police Inspector Gaikwad) मामले की जांच कर रहे है।

 

 

 

 

————————————————————————————————————————————————–

 

Pune Crime | चरस तस्करी का आरोपी गोवा के होटल से हथकड़ी के साथ फरार ; पुणे ग्रामीण पुलिस ने सर्च मुहीम शुरू की 

पुणे (Pune News) : Pune Crime | चरस तस्करी  मामले में पुणे ग्रामीण पुलिस (Pune Rural Police) के राजगढ़ पुलिस (Rajgarh Police) ने एक आरोपी को खेड़ शिवापुर टोल नाका (Khed Shivapur Toll Naka) से  गिरफ्तार (Arrest) किया था। गिरफ्तार आरोपी का नाम  मुस्ताकी रजाक धुनिया (Mustaki Razak Dhuniya) (उम्र 30, नि – नेपाल ) है।  उससे पूछताछ के लिए गोवा ले जा रहे थे तभी पुलिस के कब्जे से उसके सोमवार को भाग जाने की जानकारी सामने आई ।   ग्रामीण पुलिस के अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि की है। अब   गोवा में आरोपी (Pune Crime) की तलाश की जा रही है।