Pune Crime |  कुख्यात अपराधी समेत चार ने युवक पर कोयते से किया वार, खडक पुलिस ने किया 3 आरोपियों को गिरफ्तार

पुणे (Pune News) : झगड़ा सुलझाने के लिए मध्यस्थता से नाराज कुख्यात अपराधी समेत चारों ने कोयते से मार कर युवक की हत्या (Pune Crime) करने की कोशिश की। इस मामले में खडक पुलिस (Khadak police) ने तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान अविनाश उर्फ पप्पू चंद्रकांत चौधरी (Avinash Chandrakant Choudhary) (36), विशाल उर्फ पिंटू चौधरी (Vishal Choudhary) (38) और आकाश यादव (Akash Yadav) (25, सभी गुरुवार पेठ) के रूप में हुई है। शेखर चिकने (Shekhar Chikne) (गड़ीखाना निवासी शुक्रावर पेठ) के खिलाफ मामला (Pune Crime) दर्ज किया गया है। अविनाश चौधरी पुणे क्राइम रिकॉर्ड (Pune Crime Record) पर एक अपराधी है।

 

इस संबंध में शिकायत गुरुवार पेठ निवासी गौरव रोहिदास काची (Gaurav Rohidas Kachi) (37) ने दर्ज कराई है। काची और आरोपी दोस्त हैं और एक ही जगह रहते हैं। शिकायतकर्ता के दोस्त दुर्गेश और आरोपी के बीच कहासुनी हो गई। परिवादी विवाद को निपटाने के लिए गया था। गुस्से में अविनाश चौधरी ने शिकायतकर्ता के सिर में डंडा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। विशाल चौधरी ने उनकी पीठ पर लकड़ी के बांस से प्रहार किया।

 

आकाश यादव ने लकड़ी  से पैर में मारा। अविनाश चौधरी ने मारपीट की। इस घटना से पुरे परिसर में दहशत फ़ैल गयी है। खड़क पुलिस (Khadak Police) ने हत्या के प्रयास के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपनिरीक्षक सूर्यवंशी (Police Sub Inspector Suryavanshi) आगे की जांच कर रहे हैं।