Pune Crime | पुणे के विश्रामबाग में विवाद सुलझाने गए युवक पर कोयते से हमला ; विश्रामबाग पुलिस ने 5 को गिरफ्तार किया 

पुणे (Pune News) : एक दिन पहले हुए विवाद (Pune Crime) को सुलझाने गए युवक और उसके भाई पर कोयते से बार कर जान से मारने का प्रयास किया (Pune Crime) गया।  इस मामले में विश्रामबाग पुलिस (Vishrambag Police) ने पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम दादया उर्फ़ प्रितेश अनिल कानकुड़े (Pritesh Anil Kankude) (उम्र 23 ), बल्या उर्फ़ अक्षय चंद्रकांत शेंडकर (Akshay Chandrakant Shendkar) (उम्र 28), जित्या उर्फ़ जीतेंद्र शेंडकर (Jitendra Shendkar) (उम्र 28 ), रोहन मनोहर तांदळे (Rohan Manohar Tandale) (उम्र 22 वर्ष, सभी नि – दांडेकर पुल) और अनिकेत सचिन दोडके (Aniket Sachin Dodke) (उम्र 18, नि – दांडेकर पुल ) है।

 

इस मामले में गौरव युवराज खाड़े (उम्र 23, नि – पीएमसी कॉलोनी, राजेंद्रनगर ) ने विश्रामबाग पुलिस स्टेशन (Vishrambagh Police Station) में केस दर्ज कराया है। आरोपी और शिकायतकर्ता एक दूसरे को जानते है।  उनके बीच 1 नवंबर को विवाद हुआ था।  इस विवाद को सुलझाने के लिए गौरव और उसका बड़ा भाई रोहित मध्यरात्रि साढ़े 12 बजे लोकमान्यनगर के ना सी फड़के चौक से मांगीरबाबा चौक (Pune Crime) की तरफ जाने वाली सड़क पर आये थे।

 

यहां आरोपियों ने शिकायकर्ता और उसके भाई के साथ गाली-गलौज कर धमकी दी कि तुम्हे जिंदा नहीं छोडूंगा।  इसके बाद शिकायतकर्ता के सिर पर कोयते से हमला (Attack) कर दिया।  लेकिन शिकायतकर्ता ने सिर हटा लिया जिसकी वजह से उसके पैर में चोट लग गई जिसमे वह जख्मी हो गया।  इसके बाद उसके भाई के सिर के बीच में कोयते से हमला करने के साथ डंडे और लात घूसों से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।  सहायक पुलिस इंस्पेक्टर कोलंबिकर (Assistant Police Inspector Colombikar) मामले की जांच कर रहे है।

 

 

Pune Crime | पुणे के लष्कर परिसर  में फिरौती मांगने की शिकायत करने पर व्यवसायी पर हमला