Pune Crime | टोकने से नाराज होकर पुलिस थाना में किया हंगामा और तोड़फोड़

पिंपरी : Pune Crime | पुलिस द्वारा टोके जाने से गुस्से में आकर युवक ने सीधे थाने पर हमला किये जाने की घटना पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) में सामने आयी है। थाने में महिला पुलिस अधिकारी का अपमान किया गया। इसके बाद थाना परिसर में एक कार समेत तीन दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया और दो खिड़कियों के शीशे व सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए।  इस घटना (Pune Crime) के बाद पुलिस के जवान जैसे ही थाने से बाहर निकले तो युवक वहां से भाग निकला। यह घटना 31 दिसंबर और 2 जनवरी की रात घटी।

 

इस बारे में निखिल दत्तात्रेय कंगने (Nikhil Dattatreya Kangana) (22) के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कांस्टेबल रेखा गायकवाड़ (Police Constable Rekha Gaikwad) (31) ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी कंगना आवारा भटकता रहता है। वह हमेशा चिखली थाने (Chikhli police station) के चक्कर लगाता रहता है। उस वक्त कुछ पुलिस (Police) वालों ने उसे बिना हटाए इधर-उधर न भटकने की चेतावनी दी थी। इसी से गुस्से में आकर 31 दिसंबर की रात उसने वादी रेखा को थाने की सीढ़ियों पर रोक दिया और गालीगलौज करते हुए उनका अपमान किया। फिर 2 जनवरी की रात कंगने चिखली थाने के भूतल पर आ गया। वादी रेखा के दोपहिया वाहन सहित एक मोटरसाइकिल सहित चार वाहनों और दो अन्य दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही अन्य वाहनों के कुशन भी फाड़ दिए। पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी तोड़फोड़ की और थाने की खिड़की के दो शीशे तोड़ दिए। इसके बाद वह पुलिस के बाहर आने से पहले चिल्ला पुकार करने लगा। चिखली पुलिस (Chikhli police) जांच कर रही है।

 

 

 

Pune | सबवे कार्य की वजह से 5 जनवरी  से 4 मार्च तक रेल फाटक  बंद 

 

Pune Crime | होटल व्यावसाय में 55 लाख की ठगी, पुणे में रवि अण्णा दांडोली और रमेश भंडारी पर FIR