Pune Crime | पुणे के उद्योजक के बंगले से मिला एयर राइफल, 31 कारतूस, नोट गिनने की 2 मशीन ; 70 लोगों से ली गई बिना सिग्नेचर वाली खरीदी डॉक्युमेंट्स 

पुणे (Pune news), 28 अगस्त : Pune Crime | हफ्ता, जान से मारने की धमकी, गैरकानूनी रूप से जमीन पर कब्ज़ा करने, निजी साहूकारी सहित विभिन्न गंभीर मामलों केस दर्ज औंध के गायकवाड़ परिवार (Gaikwad Family) के घर की हाल ही में पुलिस (Police) ने तलाशी ली थी। इस तलाशी में पुलिस को घर से ईएसए मॉडल 200 एयर राइफल, 31 जिंदा कारतूस वाले 32 कैलीबर के दो बॉक्स, नोट गिनने के लिए दो मशीन (Pune Crime) और नानासाहेब गायकवाड़ (Nanasaheb Gaikwad), संजीव मोरे (Sanjeev More) व अन्य 70 लोगों दवारा तैयार खरीदी डॉक्युमेंट्स और उस पर किसी का सिग्नेचर नहीं होने के कागजात मिले है।

 

इस मामले में गिरफ्तार नानासाहेब उर्फ़ भाऊ शंकरराव गायकवाड़ (Nanasaheb Shankarrao Gaikwad) (उम्र 70), नंदा नानासाहेब गायकवाड़ (Nanda Nanasaheb Gaikwad) (उम्र 65 ) और गणेश उर्फ़ केदार नानासाहेब गायकवाड़ (Ganesh Nanasaheb Gaikwad) (सभी नि – एनएसजी हाउस, औंध) की पुलिस कस्टडी (police custody) 3 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।  विशेष मकोका न्यायाधीश एस आर नावंदर (Special MCOCA Judge S R Navandar) ने यह आदेश दिया है।

पुलिस (Police) ने गायकवाड़ के घर से दो पेज मिला है जिसमे 14 लोगों के नाम दर्ज है. नाम के आगे उनको दिए गए कर्ज की रकम लिखी हुई है। घर के सीसीटीवी कैमरे की मशीन बंद है।उपलब्ध डीवीआर और अन्य एल्क्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ छेड़छाड़ किया नज़र आ रहा है।

कई डॉक्युमेंट्स फाइल से निकला हुआ है। नानासाहेब गायकवाड़ (Nanasaheb Gaikwad) के बेडरूम से पैसे गिनने की एक मशीन मिली है।  यह जानकारी सरकारी वकील विजय फरगडे (Public Prosecutor Vijay Fargade) ने शुक्रवार को कोर्ट (Court) में दी।

 

 

Pune Crime | पुणे के हड़पसर में पुणे इकोनॉमिक ओफ्फेंसेस विंग दवारा मध्यरात्रि में जुआ अड्डा पर छापा ! 27 लोगों पर कार्रवाई और हुक्का सहित 12. 5 लाख का माल जब्त

Pune Crime | पुणे में इस निजी साहूकार के खिलाफ हड़पसर पुलिस स्टेशन में और एक केस दर्ज