Pune Crime | पुणे में अघोरी घटना ! लड़की का फोटो लगाकर काला जादू का प्रयास

शिक्रापुर (Shikrapur News), 16 जुलाई : (Pune Crime) एक काली प्लास्टिक की थैली, उसमे काजल, उसमे पिन लगाकर रखा गया लड़की का फोटो और फोटो के पास नींबू पर हल्दी कुंकुम। वशीकरण (Mesmerism) का अजीव काला जादू (Black Magic) का फंडा हाल ही में पाबळकरवासियो (तहसील – शिरूर ) को देखने को मिला। पाबल के श्मशान भूमि से हाल ही में यह घटना (Pune Crime) सामने आई है।  पाबल के मालवाड़ी के एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीण व महिला बड़ी संख्या में उपस्थित थी।  इस दौरान पाबल ग्राम पंचायत के सरपंच मारुति शेलके (Maruti Shelke) के साथ ग्रामीणों को दो फ़ीट की दुरी पर  भोपला आदि सामान दिखा।

अंतिम संस्कार (Funeral) होने के बावजूद वहां मौजूद पत्रकार के ध्यान में यह तस्वीर लाइ गई. जब सभी को इसकी खबर लगी तो वहां अफरा-तफरी मच गई।  इस दौरान कई लोगों ने इस पर अपनी-अपनी राय व्यक्त की।  लेकिन लड़की का फोटो लगाकर श्मशान भूमि में इस तरह के कृत्य को देखकर लोगों ने डर जाहिर किया । आज के विज्ञानं युग में भी इस तरह से अंधश्रद्धा (superstition) को पोसा जा रहा है।

 

इसके पीछे का उद्देश्य समझना कठिन था।  नागरिको ने डर जाहिर किया कि कुछ गलत न हो इसलिए उन्हें सावधान रहने  और इस मामले में कोई जानकारी मिलने पर पुलिस (Police) से तुरंत संपर्क करने का  सुझाव सरपंच मारुति शेलके ने  दिया है.

 

शिक्रापुर पुलिस (Shikrapur Police) का कहना है कि फोटो किस लड़की का है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।

 

——————————————————————————-

 

Anti Corruption Pune | पुणे महापालिका में प्रशासकीय अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते एंटी कॉरप्शन के हाथों गिरफ्तार, मची खलबली

पुणे (Pune News) : ऑनलाइन टीम – (Anti Corruption Pune) पुणे महापालिका (Pune Municipal Corporation) के स्कूली शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी से 50 हजार रुपये की रिश्वत (bribe) लेते पुणे के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम (anti corruption bureau pune) ने रंगेहाथ पकड़ा है। कार्रवाई अभी जारी है। रिश्वत लेने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। एंटी कॉरप्शन (Anti Corruption Pune ) द्वारा अधिकारी को रंगेहाथ पकड़ने से पुरे परिसर में खलबली मच गयी है।

 

Dilip Walse Patil | संजय राठोड़ को पुलिस दवारा क्लीनचीट देने का संबंध नहीं – दिलीप वलसे पाटिल का बड़ा बयान

Lonavala Tourist Places | लोनावला पर्यटन स्थल में धारा 144 लागू, एक किलोमीटर तक वाहनों पर रोक