Pune Crime | पुणे के औंध में नाना गायकवाड के बाद एक और साहूकारी का मामला उजागर! पुणे पुलिस ने 5 करोड़ के मामले में नाना वालके सहित दो को किया गिरफ्तार

पुणे : Pune Crime | कई लोगों को पैसे देकर उनसे भारी भरकम ब्याज मांगने और धमकी देनेवाले नानासाहेब गायकवाड (Nanasaheb Gaikwad) पर पुलिस (Police) ने कार्रवाई की है। उसके बाद अब औंध के एक और हाई प्रोफाइल व्यक्ति पर चतुशृंगी पुलिस (Chatushrungi Police) ने साहूकारी मामले में कार्रवाई कर गिरफ्तार (Arrest) किया है। रामदास ऊर्फ नाना गोपीनाथ वालके (Ramdas alias Nana Gopinath Walke) (उम्र 37, नि. जय गणेशनगर, विधाते बस्ती, औंध) और उसके साथी अनिकेत रमेश हजारे (Aniket Ramesh Hazare) (उम्र 38, नि. हजारे सदन, दापोडी) को गिरफ्तार किया गया (Pune Crime) है।

 

यह घटना अगस्त 2015 से 10 दिसंबर 2021 के बीच हुई

 

इस ममाले में बालेवाडी की एक 35 वर्षीय वयवसायी ने चतु:शृन्गी पुलिस के पास शिकायत दी है। इस बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने नाना वालके से 3 करोड़ 50 हजार रुपये लिए थे। इसके बदले शिकायतकर्ता ने अनिकेत हजारे के अलग-अलग खाते में बैंक के माध्यम से 3 करोड़ 2 लाख 27 हजार रुपये व नगदी 2 करोड़ 7 लाख 73 हजार रुपये  कुल मिलाकर 5 करोड़ 10 लाख रुपये वापस किए हैं। इसके बाद भी अनिकेत हजारे ने शिकायतकर्ता के गाड़ियों की आरसी बुक और चेक ले लिया। साथ ही जबरदस्ती उससे प्रॉमिसरी नोट लिखवा लिया।

 

शिकायतकर्ता के खिलाफ झूठी खबर प्रकाशित की। गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही शिकायतकर्ता से 4 अक्रोड़ 75 लाख रुपये की मांग की। उसपर नाना वालके ने शिकायतकर्ता से कहा कि तू अनिकेत हजारे को पैसे दो और कहानी खत्म करो। नहीं तो अन्य लोगों को इकट्ठा   लाकर तुम्हारे खिलाफ 10 से 15 झूठे शिकायत दर्ज कराएंगे। खुद का और परिवार के बारे में सोच, ऐसी धमकी दी। इस घटना के बाद शिकायतकर्ता पुलिस के पास गया। चतुशृंगी पुलिस ने फिरौती व साहूकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया है। चतुशृंगी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजकुमार वाघचौरे (Senior Police Inspector Rajkumar Waghchaure) के मार्गदर्शन में जांच शुरू है।

 

 

Pune News | फेस मास्क नहीं पहनने पर यात्रियों से वसूला गया जुर्माना

 

Pune Crime | पुणे की युवती को अश्लील मैसेज करना कोल्हापुर के युवक को पड़ा महंगा; जान लें मामला