Pune Crime | पुणे में SRPF की  परीक्षा देने के लिए भाई की जगह पर आया युवक; ब्लूटूथ से नकल करने की कोशिश, हडपसर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे : Pune Crime | रविवार को SRPF की लिखित परीक्षा (Written exam) में एक युवक ने अपने भाई के जगह पर पेपर देने की कोशिश की। इतना ही नहीं उसने ब्लू टूथ के माध्यम से नकल करने की कोशिश भी की, अब उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। इस मामले में हडपसर पुलिस थाने (Hadapsar Police Station) में एफआईआर (FIR) दर्ज किया (Pune Crime) गया है।

 

विशाल गबरुसिंह बहुरे (Vishal Gabru Singh Bahure) (नि. जोडवाडी, औरंगाबाद) गिरफ्तार (Arrest) किए गए युवक का नाम है। उसके भाई भरतसिंग गबरूसिंग बहुरे (Bharatsing Gabrusing Bahure) (नि. जोडवाडी, औरंगाबाद) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 

SRPF भर्ती की रविवार को लिखित परीक्षा थी। हडपसर के एसएम जोशी कॉलेज (SM Joshi College Hadapsar) में इस परीक्षा का केंद्र था। इस मौके पर विशाल अपने भाई भरतसिंग के नाम पर लिखित परीक्षा देने के लिए आया था। परीक्षा दे रहा था तभी कॉपी करने के लिए ब्लू टूथ का इस्तेमाल करते हुए पाया गया। उसे वहीं पकड़ा गया और इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पडसलकर (Assistant Police Inspector Padsalkar) कर रहे हैं।

 

 

 

Pune Crime | कुख्यात अपराधी गजानन मारणे गैंग के रूपेश  मारणे एक साल के लिए स्थानबद्ध! पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता द्वारा अभी तक 50 लोगों पर MPDA की कार्रवाई

 

Pune Crime | पुणे-नगर महामार्ग के पास शिक्रापुर में तृतीयपंथी की हत्या; पुणे ग्रामीण पुलिस ने 4 घंटे में किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार