Pune Crime | पुणे में जाति पंचायत की शिकायत करने वाली महिला की लात-घूसों से पिटाई, भारती विद्यापीठ परिसर की घटना 

 

पुणे, 21 जुलाई : (Pune Crime) जाति पंचायत दवारा बहिष्कृत किये जाने के बाद इस मामले में पुलिस से शिकायत करना महिला को महंगा पड़ा है।  महिला की लात-घूसों से पिटाई (Pune Crime) कर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है।  पुणे के भारती विद्यापीठ (Bharati Vidyapeeth) परिसर में यह घटना घटी है।

इस मामले में एक 34 वर्षीय महिला ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन (Bharati Vidyapeeth Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। इस आधार पर रुपेश प्रेम कुंभार (उम्र 40 ), निखिल सुनील कुंभार (उम्र 29 ) और तीन महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला की मां धनकवडी में रहती है।  वह 17 जुलाई को अपने मां के पास आई थी।  शिकायतकर्ता महिला को उसके समाज के जाति पंचायत ने समाज से बहिष्कृत  किया था।
 इसे लेकर उसने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।  इस मामले में केस दर्ज है।  शिकायत में महिला ने संबंधित आरोपी का नाम दिया था।  इस पर आरोपी ने महिला से कहा कि उस शिकायत में तुमने मेरा नाम क्यों डाला ? यह कहकर महिला की लात-घूसों से पिटाई कर दी।  साथ ही आरोपी ने महिला के पति, बहन और मां को जान से मारने की धमकी दी।  बहिष्कृत  करने का केस सासवड पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर किया गया है।  उसकी जांच सासवड पुलिस कर रही है।  मामले की जांच सहायक पुलिस इंस्पेक्टर तानाजी भोगम कर रहे है।

 

Pune Crime | पुणे के औंध-बाणेर परिसर के ब्रेमेन चौक में करंट लगने से 24 वर्षीय युवक की मौत 

स्मार्ट सिटी मॉडल के रूप में चुने गए औंध-बाणेर (Aundh-Baner) के  ब्रेमेन चौक में पब्लिक टॉयलेट के पीछे गए एक 24 वर्षीय युवक की बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत होने की चौंकाने वाली घटना (Pune Crime) घटी है।