Pune Crime | मामूली विवाद में वाइन शॉप मालिक के सिर में मारी शराब की बोतल

पिंपरी : Pune Crime | वाईन शॉप (wine shop) में शराब खरीदने के दौरान हुए मामूली विवाद में दुकान मालिक के सिर पर शराब की बोतल मारकर जानलेवा हमला  किया गया। इसके बाद दुकान में तोड़फोड़ मचाते हुए दहशत फैलाने की कोशिश की गई। इस दौरान (Pune Crime) लूटपाट की कोशिश भी की गई। पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) के पिंपरी स्थित अशोक थियेटर (Ashoka Theater) के पास रीगल वाइन शॉप (Regal Wine Shop) में विजयादशमी की रात सवा सात बजे के करीब हुई इस वारदात से पिंपरी के व्यापारियों में खौफ व्याप्त है।
कीर्ती लक्ष्मण राजपूत (Kirti Laxman Rajput) (28, निवासी पिंपरी, पुणे) ने इस बारे में पिंपरी पुलिस थाने (Pimpri Police Station) में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उनका चिंचवड़ थेरगांव (Chinchwad Thergaon) के एक निजी अस्पताल (Hospital) में इलाज जारी है। तबीयत में सुधार आने के बाद उन्होंने मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई। इसके अनुसार पिंपरी पुलिस (Pimpri Police) ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है। पुलिस (Police) छानबीन में जुटी हुई है।

क्या है पूरा मामला (Pune Crime)

 

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार, कीर्ति राजपूत (Kirti Rajput) की पिंपरी में रीगल वाइन शॉप (Regal Wine Shop) नामक अंग्रेजी शराब बिक्री की दुकान है। दशहरे की शाम दुकान में भीड़ रहने से सभी ग्राहक लाइन में लगकर खरीददारी कर रहे थे। तभी चार आरोपी वहां आये, उन्हें लाइन में आने के लिए कहा तो उन्होंने मैनेजर से विवाद करना शुरू किया। विवाद करते हुए उन्होंने शराब की बोतलें खरीदी। उसके कुछ पैसे कैश और कुछ ऑनलाइन चुकाए।

 

ऑनलाइन पैसे देते वक्त 100 रुपये ज्यादा दिए गए। मगर उन्होंने पैसे न लेकर और शराब की एक बोतल मांगी, बाकी पैसे नहीं देने की बात कहकर दादागिरी करने लगे। मैनेजर के साथ धकक्कामुक्की और गालीगलौज की। जब दुकान मालिक राजपूत (Kirti Laxman Rajput) उन्हें समझाने लगे तब एक आरोपी ने उनके सिर में शराब की बोतल दे मारी। सिर में गहरी चोटें आने से वे लहूलुहान होकर नीचे गिर गए। राजपूत के एक मित्र और दुकान के कर्मचारियों ने आरोपियों को धकेलकर बाहर किया।

 

तो उन्होंने ग्राहकों को लाइन में लगने के लिए लगाए स्टील के बैरिकेड और सीमेंट ब्लॉक (cement block) से मारपीट और तोड़फोड़ मचाई। उसके बाद सभी आरोपी वहां से भाग गए। इस घटना में एक आरोपी के भी चोटिल होने की खबर है। पुलिस (Police) ने चारों बदमाशों को हिरासत में ले लिया है। इस घटना से पिंपरी (Pimpri) के व्यापारियों में खौफ व्याप्त है।

 

Crime News | पढ़ाई के लिए पैसे मांगने पर पति ने पत्नी को कुए में धकेला; मंचर की चौंकाने वाली घटना 

Pune Crime | पुणे के मुंढवा में नीलामी भिशी के नाम पर महिला से 60 लाख की ठगी ; पति-पत्नी के खिलाफ FIR