Pune Crime | पुणे के हड़पसर में पुणे इकोनॉमिक ओफ्फेंसेस विंग दवारा मध्यरात्रि में जुआ अड्डा पर छापा ! 27 लोगों पर कार्रवाई और हुक्का सहित 12. 5 लाख का माल जब्त 

पुणे (Pune News), 28 अगस्त : पुणे (Pune Crime) शहर के हडपसर पुलिस स्टेशन (Hadapsar Police Station) की सीमा में खुलेआम चल रहे जुआ अड्डा पर इकोनॉमिक ओफ्फेंसेस विंग (Economic Offenses Wing) ने 27 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस (Police) ने इस कार्रवाई में बाइक, कार और हुक्के का सामान सहित 12 लाख 43 हज़ार 281 रुपए का माल जब्त (Pune Crime) किया है। यह कार्रवाई गुरुवार की रात 12 बजे हड़पसर- मालवाड़ी (Hadapsar-Malwadi) में सुनील उर्फ़ नटराज अशोक तुपे (Natraj Ashok Tupe) के पत्रा शेड में की गई।

 

मालवाड़ी परिसर में 13 पानी रमी जुआ अड्डा चलने की जानकारी पुलिस को मिली थी। इस जानकारी के आधार पर यहां छापा मारकर पुलिस ने 2 बाइक, कार, जुआ का सामान, मोबाइल, कैश जब्त कर लिया। पुलिस ने यहां अवैध रूप से चल रहे हुक्का पार्लर (Hookah Parlor) का भी सामान जब्त कर लिया है।  इस  मामले में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर स्वप्निल उत्तम नेवसे (Assistant Police Inspector Swapnil Uttam Nevse) ने हड़पसर पुलिस स्टेशन (Hadapsar Police Station) में केस दर्ज कराया है।  नेवसे की शिकायत पर हड़पसर पुलिस (Hadapsar Police) ने महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक कानून (Maharashtra Gambling Prohibition Act) और COTPA एक्ट (COTPA Act) के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हड़पसर पुलिस (Hadapsar Police) कर रही है।

इन पर केस दर्ज

जुआ अड्डा चालक गणेश जायगुडे, जुआ खलेने वाले दीपकुमार रावत, अमितकुमार सिंह, चिरंजीव कुमार जयप्रकाश सिंह, गणेश रामा जाधव, अतुल दत्तात्रय लकड़े, अजिंक्य देवीदास शिंदे, डब्लूसिंह दिव्यांकसिंह, नीलेश राजेंद्र हिवाले, शिवप्रसाद बासुरगण नायर, सचिन उत्तम माने, विक्रम शिवाजी मगर, निवृति ज्ञानोबा, अफजल मगदुम शेख, संतोष मंगलामहतो  रावत, सुधीर बिंदेश्वर राऊत, गणेश पांडुरंग जाधव, सुनील उर्फ़ नटराज अशोक तुपे, अक्षय परशुराम भंडारी, वैभव विकास गव्हाणे, प्रथमेश रमेश बोरकर, अजिंक्य प्रकाश तुपे, हर्षल लक्ष्मण आखाड़े, हुसैन अयूब शेख, उत्तम जोगिंदर सिंह, मुकेश  कुमार यादव और सुनील कालू रावत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

 

 

 

Beed | बीड़ जिले के माजलगांव में ट्रैफिक नियम तोड़ने की वजह से दो लोगों की मौके पर ही मौत ; बीड़ जिले में घटी भीषण सड़क दुर्घटना

Pune Crime | पुणे के मांजरी बुद्रुक में कंस्ट्रक्शन के बिज़नेस में पार्टनरशिप देने के बहाने लाखों रुपए की ठगी, बिल्डर के खिलाफ FIR