Pune Crime | पुणे के हडपसर में बेटी से गाली-गलौज करने की वजह पूछने गए पिता के सिर पर बियर की बोतल से हमला
पुणे (Pune News) : बेटी के साथ गाली-गलौज (Pune Crime) करने को लेकर सवाल पूछने पर एक ने लड़की के पिता के सिर पर बियर की बोतल से हमला (Attack) कर उन्हें जख्मी कर दिया। यह घटना हड़पसर (Hadapsar) के शिंदेबस्ती के अण्णासाहेब मगर स्कूल के पास 2 नवंबर की शाम साढ़े पांच बजे (Pune Crime) हुई।
बेटी को गाली देने की वजह पूछने गए पिता पर गौरव नाराज हो गया। गौरव ने लड़की के पिता के साथ भी गाली-गलीज कर बियर की बोतल से उनके सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी ने रॉड से मारपीट की। इस घटना में शिकायतकर्ता जख्मी हो गए। पुलिस हवलदार गव्हाणे (Police Constable Gawane) मामले की जांच कर रहे है।
—————————————————————————————————————————————————
Pune Crime | पुणे के पारगांव में जड़ीबूटी से दवा बनाने वाले बेटे दवारा जन्मदाता पिता की नृशंस हत्या
Comments are closed.