Pune Crime | पुणे में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने पद का दुरुपयोग कर 31 वर्षीय युवती का किया यौन शोषण

पुणे : Pune Crime | कंपनी में वरिष्ठ पद पर होने का फायदा उठाकर युवती को प्यार के जाल में फंसाया। पत्नी को तलाक देकर तुम्हारे साथ शादी करूंगा, ऐसा झांसा देकर एक युवती के साथ बार-बार रेप (Rape) करने की घटना सामने आई है। साथी की मदद से कंपनी में बदनामी की। साथ ही पुलिस में शिकायत (Pune Crime) की तो तुम्हारे घर वालों को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा, ऐसी धमकी भी दी। इस मामले में हडपसर पुलिस (Hadapsar Police) ने राहुल कुमार सिंग ( Rahul Kumar Singh) (उम्र 37, नी. खराड़ी) और मालव आचार्य (Malav Acharya) (उम्र 30, नि. अहमदाबाद) के खिलाफ मामला दर्ज (FIR) किया है।

 

इस मामले में अहमदाबाद (Ahmedabad) की एक 31 वर्षीय युवती ने शिकायत दी है। यह घटना मांजरी (Manjari), खराड़ी (Kharadi), पुणे (Pune) साथ ही अलग-अलग जगह पर अक्टूबर 2020 के पहले सप्ताह से लेकर 11 जून 2021 के दौरान हुई।

 

इस बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पीड़िता (Victim) पुणे की एक कंपनी में काम करती है। राहुलकुमार उसका सीनियर है। उसने पद का दुरुपयोग कर पीड़िता के साथ फोन पर संपर्क बढ़ाया, उसे प्यार के जाल में फंसाया। साथ ही पत्नी को तलाक देकर तुम्हारे साथ शादी करूंगा, ऐसा झांसा दिया। पीड़िता को अलग-अलग जगह पर ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध (Pune Crime) बनाया।

 

पीड़िता ने शादी के बारे में पूछा। उस समय मालव आचार्य की मदद से वो जहाँ पर रहती थी वहां पर और साथ ही कंपनी में उसकी बदनामी की। पीड़िता का मनसिक शोषण कर उसे पुणे  (Pune) का घर छोड़ना पड़ा। उसे अहमदाबाद वापस जाना पड़ा। तुमने पुलिस में शिकायत दी तो तुम्हारा रेप करवा दूंगा, तुम्हारे घर के लोगों का एक्सीडेंट करवा  दूंगा  , ऐसी धमकी दी। इसलिए मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपनिरीक्षक गोसावी (Police Sub Inspector Gosavi) इस मामले की जांच कर रहे हैं।

 

 

 

Pune Crime | धार्मिक तनाव निर्माण करने की कोशिश! समस्त हिंदू आघाडी के कार्याध्यक्ष मिलिंद एकबोटे सहित 20 लोगों पर पुणे में FIR

Pune Corporation | महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर मनपा और सत्ताधारी उदासीन!  सेनेटरी  नैपकिन वेंडिंग मशीन का ‘स्मार्ट मैत्रीण’ प्रोजेक्ट एक साल से बंद