Pune Crime | पुणे के औंध-बाणेर परिसर के ब्रेमेन चौक में करंट लगने से 24 वर्षीय युवक की मौत 

 

पुणे, 21 जुलाई : (Pune Crime) स्मार्ट सिटी मॉडल के रूप में चुने गए औंध-बाणेर (Aundh-Baner) के  ब्रेमेन चौक में पब्लिक टॉयलेट के पीछे गए एक 24 वर्षीय युवक की बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत होने की चौंकाने वाली घटना (Pune Crime) घटी है।

मृतक का नाम फैयाज जावेद मणियार (उम्र 24, नि – गोखलेनगर ) है।  इस मामले में चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन (Chatushringi Police Station) में केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणियार एक प्राइवेट कंपनी (private company) में काम करता था। वह गोखलेनगर में रहता था।  बताया जा रहा है कि वह अकेला था।  फ़ैयाज और उसके दोस्त ब्रेमेन चौक में एक पब्लिक टॉयलेट में गए थे।  सोमवार को दिन भर शहर में बारिश हो रही थी।  इसलिए फैयाज पब्लिक टॉयलेट में न जाकर उसके पीछे की खाली जगह में गया था।  वहां पर टॉयलेट की लाइट का वायर था।
उस वायर से फैयाज का हाथ टच हो  गया और उसे जोरदार शॉक लगा।  पानी से भींगे वायर और पानी की वजह से फ़ैयाज की शॉक लगने से मौके पर ही मौत हो गई।  उसके दोस्त ने यह जानकारी दी है।  घटना की जानकारी मिलने पर चतुश्रृंगी पुलिस मौके पर पहुंची।  इस मामले की जांच शुरू होने की जानकारी पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार वाघचवरे ने दी है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि फैयाज लघुशंका के लिए गया था. लेकिन वह टॉयलेट के पीछे  क्यों गया था यह समझ नहीं आया है।  इस क्षेत्र को स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट सिटी मॉडल के रूप में चुना गया है। वहां पर एक युवक की शॉक लगने से मौत होने की खबर से खलबली मच गई है।

 

Mumbai Local Trains | …..तब तक लोकल शुरू नहीं की जाएगी, अस्लम शेख ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

कोरोना की दूसरी लहर के शांत पड़ने के बाद मुंबई लोकल रेलवे सेवा (Mumbai Local Railway Service) आम लोगों के लिए शुरू करने की मांग की जा रहीं है।  लेकिन तीसरी लहर (corona third wave) की आशंका को देखते हुए सरकार और मुंबई मनपा (Mumbai Municipal Corporation) ने फ़िलहाल आम लोगों के लिए लोकल (Mumbai local Trains) में यात्रा करने पर रोक लगा रखी है।