Pune Crime | भारत-वेस्ट इंडीज टी-20 मैच पर सट्टा लगानेवाले 6 लोगों को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार, 7 लाख का माल जब्त

पुणे : Pune Crime | भारत और वेस्ट इंडीज (India – West Indies) के बीच पहले टी-20 मैच (T-20 Match) पर सट्टा (Betting) लगानेवाले 6 लोगों को पुणे पुलिस (Pune Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। यह कार्रवाई पुणे के गुलटेकडी (Gultekdi) की एक सोसायटी में पुलिस ने छापा (Raid) मारकर किया। यहाँ पर सट्टा लगानेवाले 6 लोगों को गिरफ्तार कर 7 लाख का माल जब्त किया गया (Pune Crime) है।

 

अंबादास चंद्रकांत तावस्कर (Ambadas Chandrakant Tavaskar) (उम्र 23, नि. उस्मानाबाद), समीज यशवंत जाधव (Sameej Yashwant Jadhav) (उम्र 41, नि. सोमवार पेठ), धनंजय सूर्यकांत गायकवाड (Dhananjay Suryakant Gaikwad) (उम्र 34, नि. मिलिंदनगर, घोरपडी गांव), अनिल रत्नाकर बलकवडे (Anil Ratnakar Balakwade) (उम्र 36, नि. सदाशिव पेठ), दिनेशकुमार मांगीलाल प्रजापती पालेवाल (Dinesh Kumar Mangilal Prajapati Palewal) (उम्र 25, नि. जोधपुर, राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में मनोज सोमेश्वर भोकरे (Manoj Someshwar Bhokare) (उम्र 30, नि. मोहमंदवाडी, हडपसर) ने स्वारगेट पुलिस थाने (Swargate Police Station) में शिकायत दी है।

 

इस बारे में पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत और वेस्ट इंडीज के बीच बुधवार को टी-20 मैच शुरू हुआ था। गुलटेकडी परिसर में कावाजी हाऊसिंग सोसायटी (Kawaji Housing Society) के कंपाऊंड से सटे रूम में इस मैच पर सट्टा लगाए जाने की जानकारी पुलिस को मिली। इसके अनुसार रात पौने नौ बजे के आसपास पुलिस ने छापा मारा। उस समय टिवी पर मौच देखकर ऑनलाइन मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से सट्टा लगाते हुए पाया गया। वहां से पुलिस ने 6 लोगों को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया। उनके पास से 13 हजार 900 रुपये नगदी व अन्य सामान, मोबाइल कुल मिलाकर 7 लाख 21 हजार 900 रुपये का माल जब्त किया गया (Pune Crime) है।

 

सट्टेबाज दूसरे के नाम से सिम कार्ड लेकर उसका गैरकानूनी तरीके से क्रिकेट बेटिंग (Cricket Betting) के लिए इस्तेमाल करता था। सहायक पुलिस निरीक्षक रसाल (API Rasal) इस मामले की जांच कर रहे हैं।

 

 

 

Pune Crime | फिल्म के बहाने सुनसान जगह पर ले जाकर 17 वर्षीय लड़की का रेप; न्यूड फोटो और वीडियो बनाकर बदनामी

Pune Crime | बेहोशी की दवा देकर महिला बाउंसर का बलात्कार; कात्रज के होटल में हुई घटना