Pune Crime | फ्लैट नाम पर करने के लिए अपने ही बेटों ने की मां के साथ मारपीट, पुणे में 58 वर्षीय महिला ने दर्ज कराई शिकायत

पुणे – Pune Crime | पुणे में एक मां के साथ उसके ही बच्चों द्वारा मारपीट करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 58 वर्षीय एक महिला को संपत्ति के लिए मारपीट किया। बच्चों द्वारा प्रॉपर्टी अपने नाम करने के लिए मां के साथ मारपीट (Pune Crime) करने का मामला बंडगार्डन पुलिस स्टेशन (Bundgarden Police Station) में दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों बच्चों के खिलाफ घरेलू हिंसा (domestic violence) का मामला दर्ज किया गया है।

अहमद अब्बास अली नईमाबादी (39) और हुसेन अब्बास अली नईमाबादी (32) दोनों आरोपी के नाम है। नईमाबादी परिवार वालों के खिलाफ भी मां के साथ छल करने का आरोप लगाया है। आरोपियों पर आरोप है कि दोनों बच्चे प्रॉपर्टी से मां का नाम निकालकर अपने नाम करना चाहता था। दोनों ने मां को इसके लिए लगातार प्रताड़ित करता रहा।

पीड़िता के बच्चों ने मांग की है कि मां फ्लैट के नाम पर कोरे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करें। जब पीड़िता तैयार नहीं हुई तो लड़के ने मां पर कुर्सी फेंक दी। ये भी आरोप है कि इस कृत्य में पूरा नईमाबादी परिवार जिम्मेदार है। मारपीट में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी हालत में जान बचाकर वह पुणे के नाना पेठे इलाके में अपने भाई के घर पहुंची। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। बंडगार्डन पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

वहीं दूसरी ओर चंद्रपुर जिले में जादू टोना का एक चौंकाने वाला रूप सामने आया है। जिवती तालुका में जादू टोने के शक में 7 लोगों को डंडे से बांधकर पीटा गया। इनमें चार महिलाएं और तीन बुजुर्ग शामिल हैं। पिटाई इतनी जोरदार थी कि सात पीड़ितों में से पांच को चंद्रपुर जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इन सबके बाद पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।