Pune Crime | पुणे में 570 मूक बधिर के साथ ठगी! सुयोग मेहता, अभिझर धोडनदीवाला, प्रदीप कोलते, चंचल मेहता, मिहीर गोखले, धनंजय जगताप गिरफ्तार

पुणे : निवेश किए पैसे दो महीने में दोगुना कर देने का झांसा (Pune Crime) देते हुए 570 मूक बधिर लोगों के साथ ठगी (Fraud) की गई है। खास बात यह है कि आरोपी भी मूक बधिर हैं। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। इस मामले में आरोपी ने उन्हें निवेश किए पैसे से ज्यादा पैसे दिए हैं, वे अतिरिक्त पैसे पुलिस के पास जमा करें ऐसी अपील पुलिस ने की है। साथ ही जो पैसे वापस नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई (Pune Crime) की जाने की चेतावनी पुलिस ने दी है।

 

सुयोग सुधीर मेहता (Suyog Sudhir Mehta) (उम्र 23, नि. रायकरनगर, धायरी), अभिझर सैफुद्दीन घोडनदीवाला (Abhijhar Saifuddin Ghodndiwala) (उम्र 32, नि. सालुंखे विहार, पुणे), प्रदीप महारुद्र कोलते (Pradeep Maharudra Kolte) (उम्र 29, नि. वाल्हेकरवाडी, चिंचवड), चंचल सुयोग मेहता (Chanchal Suyog Mehta) (उम्र 32, नि. सदाशिव पेठ, पुणे), धनंजय सुदामराव जगताप (Dhananjay Sudamrao Jagtap) (उम्र 35, नि. कात्रज पुणे) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में हर्षल शांताराम पिंजण (Harshal Shantaram Pinjan) (उम्र 40, नि. देहुरोड) ने शिवाजीनगर पुलिस थाने (Shivajinagar Police Station) में शिकायत दी है। आरोपी अभी येरवडा जेल (Yerwada Jail) में बंद है।

 

इस मामले में जांच कर आर्थिक क्राइम ब्रांच (Economic Crime Branch) ने किया है। जांच के दौरान आरोपी ने सुयोग एंड अभी इंटरप्राइजेज (Suyog & Abhi Enterprises) व प्लैटिनियम इंवेस्टमेंट एंड फाइनेंस ग्लोबल सॉल्यूशन (Platinium Investment & Finance Global Solution) नाम की कंपनी बनाई। कंपनी के बैंक खाते में साथ ही खुद के खाते में अलग-अलग राज्य के मूक बधिर व नेत्रहीन लोगों से करोड़ों रुपये जमा किए। इसमें से कुछ रकम उन्होने फॉरेक्स ट्रेडिंग (Forex Trading) के लिए इस्तेमाल किया और कुछ रकम व्यक्तिगत खर्च के लिए इस्तेमाल किया। शुरुआत में इन्वेस्ट किए मूक बधिर लोगों को डबल रिटर्न देने के लिए कुछ पैसों का इस्तेमाल किया।

 

शुरुआत में आरोपी ने कई मूक बधिर इंवेस्टर व मित्र, रिश्तेदार को ज्यादा पैसे देने का खुलासा बैंक स्टेटमेंट (Bank statement) में हुआ है। इस बारे में पुणे आर्थिक क्राइम शाखा (Pune Economic Crime Branch) के पुलिस ने जांच में डिस्ट्रिक्ट जज पुणे (District Judge Pune) नाम के डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से वापस की। वह डिमांड ड्राफ्ट पुणे पुलिस (Pune Police) के माध्यम से जिला जज (District Judge) के पास जमा किया गया है। अब तक 12 लाख 27 हजार पैसे जमा हुए हैं।

 

आर्थिक क्राइम ब्रांच ने इंवेस्टर से अपील की है कि इस अपराध में आरोपी की ओर से जिस व्यक्ति, इन्वेस्टर को इन्वेस्ट किए गए पैसे से ज्यादा पैसे मिले हैं। वे DISTRICT JUDGE PUNE के नाम से डिमांड ड्राफ्ट जमा करे। जो इन्वेस्टर पैसे जमा नहीं कर्रेंगे तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई (Pune Crime) की जाएगी, ऐसी चेतावनी पुलिस(Police) ने दी है।

 

 

Pune Crime | नानी की हत्या कर नाती ने हादसा का जाल बिछाया, हत्या का मामला दर्ज

Pune Crime | युवती का पीछा कर एसिड डालकर मारने की धमकी; पुणे के खडकी की घटना